Flipkart Sale में iPhone 14 को 51,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. बताते चलें कि इस हैंडसेट को बीते साल लॉन्च किया था.
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2023 के लिए कंपनी ने एक माइक्रोसाइट तैयार की है, जिसमें आईफोन 14 का पोस्टर लिस्टेड किया है. इस पोस्टर में बताया कि 51,999 रुपये में iPhone 14 मिलेगा. इसके लिए कुछ शर्तें हैं.
iPhone 14 पर मिलने वाली डील्स पर क्लिक किया तो वह आगे 56999 रुपये में लिस्टेड नजर आया. 4 हजार रुपये के एक्स्ट्रा ऑफ के लिए क्या शर्त है, उसकी जानकारी नहीं है.
iPhone 14 पर मिलने वाली यह यह फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के तहत मिल रही है. यह सेल 15 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी, उसके बाद यह डील मिलेगी या नहीं, उसके बारे में डिटेल्स से नहीं है.
iPhone 14 में 6.1-inch Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है. इसके साथ ProMotion टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो वेरिएबल रिफ्रेश रेट्स देता है, जो 120Hz तक जाती है. ज्यादा रिफ्रेश रेट्स से बेहतर स्क्रॉलिंग मिलती है.
iPhone 14 में A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो iPhone 15 सीरीज के फोन को छोड़कर काफी फास्ट है.
iPhone 14 में यूजर्स को बेहतर और स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा. इसमें यूजर्स गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और ऑग्युमेंटेड रियलिटी जैसे टास्क आसानी से कंप्लीट कर सकेंगे.
iPhone 14 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा दिया है और सेकेंडरी कैमरा भी 12MP का है. सेल्फी कैमरा भी 12MP का है.
कंपनी का दावा है कि iPhone 14 का कैमरा सेटअप दमदार पिक्चर क्लिक कर सकता है. लो लाइट में भी यह अच्छी फोटो क्वालिटी कैप्चर कर सकता है. इसमें 120 डिग्री वाइड एंगल की पिक्चर क्लिक हो सकती है.