ये है कीमत और फीचर्स
Apple बीते सप्ताह iPhone 15 लाइनअप की लॉन्च डेट कंफर्म कर चुका है, जो 12 सितंबर है. ऐसे में iPhone 14 और iPhone 13 पर काफी अच्छा डिस्काउंट देखा जा सकता है. आज हम iPhone 14 पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे हैं.
iPhone 14 को भी कई जगह डिस्काउंट, ऑफर और कई अनोखी डील्स के साथ लिस्टेड किया जा रहा है. कई बैंक भी अच्छी डील्स दे रहे हैं. जानते हैं कहां मिल रहा है सस्ता?
Apple.com पर iPhone 14 (128GB) Blue वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. हालांकि पुराने हैंडसेट को एक्सचेंज करके इस कीमत को कम भी करा सकते हैं. हालांकि Amazon और Flipkart पर ये फोन और ज्यादा सस्ता मिल रहा है.
Apple iPhone 14 (128GB) Blue की फ्लिपकार्ट पर कीमत 67,999 रुरये है. ये वही वेरिएंट है, जो Apple.com पर 79,900 रुपये लिस्टेड है. फ्लिपकार्ट पर HDFC Bank Credit Card कार्ड पर 4000 रुपये कम करने का भी ऑफर.
Apple iPhone 14 (128GB) Blue की Amazon पर की कीमत 66999 रुपये है, जो फ्लिपकार्ट और Apple.com की तुलना में सस्ता है. यह एक 5G हैंडसेट है. आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं.
iPhone 14 में 6.1-inch का Super Retina XDR OLED पैनल मिलता है, जो थिन बेजल के साथ आता है. इसमें आपको फेस आईडी की सुविधा दी गई है.
iPhone 14 A15 Bionic चिपसेट के साथ आता है. इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
कैमरा सेटअप स्मार्टफोन A15 Bionic चिपसेट के साथ आता है. हैंडसेट iOS 16 पर काम करता है. इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें 12MP का वाइड एंगल लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. फ्रंट पर भी 12MP का ही सेल्फी कैमरा है.