iPhone 13 हुआ कई हजार रुपये सस्ता, 

कई हजार सस्ते में मिल रहा

16 Sep 2023

Aajtak.in

Apple ने अपने नए iPhone लॉन्च कर दिए हैं. कई लोगों को नए आईफोन के लॉन्च होने से ज्यादा पुराने iPhone के सस्ते होने का इंतजार होता है. 

पुराने iPhone हुए सस्ते 

कंपनी भी इसे अच्छी तरह से समझती है. यही वजह है कि iPhone 13 की कीमत अब बदल चुकी है. यानी कम हो चुकी है. कुछ ऐपल ने घटाई और कुछ दूसरे प्लेटफॉर्म्स वाले इस पर ऑफर दे रहे हैं. 

सस्ता हुआ iPhone 13 

फिलहाल आप इस फोन को 53,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ऐपल ने इस फोन की कीमत में 10 हजार रुपये की कटौती की है. 

10 हजार रुपये हुआ सस्ता

कंपनी ने इसका दाम 69,900 रुपये से घटाकर 59,900 रुपये कर दिया है. वहीं Flipkart पर ये फोन 55,999 रुपये में लिस्ट है. यानी इस पर 3901 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट है. 

Flipkart पर बहुत कम है दाम

इसके बाद आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर के रूप में मिल रहा है. ये ऑफर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है. 

बैंक डिस्काउंट भी है

इस तरह से आप इस फोन को सभी डिस्काउंट्स के बाद 53,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा फोन पर आपको एक्सचेंज बोनस और दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. 

कितने में खरीद सकते हैं? 

अगर आप कुछ दिनों का और इंतजार कर लें, तो ये फोन अब तक की सबसे कम कीमत पर मिलेगा. इसके लिए आपको Flipkart Big Billion Days Sale तक रुकना होगा. 

कुछ दिनों का और इंताजर करें 

वैसे तो इस सेल की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अगले महीने की शुरुआत तक Flipkart Big Billion Days Sale की डेट्स की घोषणा हो सकती है. 

कब होगी सेल? 

ये फोन A15 Bionic चिपसेट, 6.1-inch के डिस्प्ले, 12MP + 12MP के रियर कैमरा और 12MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?