05 Dec 2024
Apple iPhone 13 को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस हैंडसेट को Flipkart पर लिस्टेड किया है, जहां दमदार डील्स देखने को मिल रही है.
Flipkart पर iPhone 13 को 40999 रुपये में लिस्टेड किया है. इस हैंडसेट पर सबसे बड़ी डील मिल रही है.
Flipkart की तरफ से इस हैंडसेट पर 8901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी रिटेल कीमत 49,900 रुपये है. ऐसे में फ्लिपकार्ट पर कमाल की डील मिल रही है.
Flipkart की इस डील में कोई बैंक ऑफर्स या कैशबैक आदि शामिल नहीं है. इस पर पहले से अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है.
इस iPhone 13 में 6.1 inch का डिस्प्ले है. इसमें 1170 x 2532 pixels रेजोल्युशन दिया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield glass इस्तेमाल किया है.
iPhone 13 में Apple A15 Bionic (5 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया है. Apple GPU (4-core graphics) को दिया है.
iPhone 13 में Li-Ion 3240 mAh की बैटरी दी गई है. इसको चार्ज करने के लिए Lightning, USB 2.0 का इस्तेमाल करना होता है.
iPhone 13 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 12MP और 12MP का कैमरा है. सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा दिया है.
Flipkart पर iPhone 13 सिर्फ दो ही स्टोरेज मॉडल में मौजूद है. इसमें एक 128GB और दूसरा 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल रहा है.