26 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech

iPhone 13 पर बंपर डिस्काउंट, Flipkart पर चल रही है सेल

Flipkart पर अभी Republic Day सेल चल रही है. इस सेल में फोन को बंपर छूट के साथ बेचा जा रहा है. 

iPhone 13 पर भी कंपनी डील दे रही है. इससे आप बंपर डिस्काउंट के साथ फोन खरीद सकते हैं. 

iPhone 14 को भी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. 

Flipkart पर अभी iPhone 13 को 61,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है. 

Flipkart पर अभी iPhone 13 को 61,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है. 

इसका मतलब 7901 रुपये की छूट इस फोन के साथ दी जा रही है. 

इसके अलावा HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

इससे फोन की कीमत कम होकर 59,999 रुपये हो जाती है. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है. 

अगर आपके पास पुराना फोन है तो आप इसको एक्सचेंज करके 23,000 तक का ऑफ ले सकता है.