यहां मिल रहा 11 हजार रुपये बचाने का मौका
Apple के iPhone 13 को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. बताने जा रहे हैं कि कहां ये हैंडसेट करीब 11 हजार रुपये कम दाम पर मिल रहा है.
iPhone 13 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट apple.com पर 69900 रुपये में लिस्टेड है. लेकिन आज एक ऐसी डील के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे करीब 11 हजार रुपये सेव कर सकते हैं.
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर iPhone 13 128GB को 58,999 रुपये में लिस्टेड है, जो ऑनलाइन ऐप्पल स्टोर से करीब 10,901 रुपये कम है. हालांकि यह डिस्काउंट परमानेंट है या नहीं, उसके बारे में जानकारी नहीं है.
iPhone 13 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है. इसमें नॉच भी है, जो आईफोन 14 प्रो मैक्स सीरीज में आने वाली डायनैमिक आईलैंड से अलग हैं.
iPhone 13 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इसमें दोनों ही लेंस 12MP-12MP के हैं. इसमें Smart HDR 4, Night mode, 4K Dolby Vision HDR मोड दिए हैं.
सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा है. इसमें Cinematic mode है, जो रिकॉर्डिंग के काम आता है. इसमें HDR Video Recording के साथ डॉल्बी विजन के साथ आता है.
सेल्फी कैमरा में 2x का ऑप्टीकल जूम मिलेगा, जबकि 3x का डिजिटल जूम का इस्तेमाल किया है. इसमें स्लो मोशन वीडियो कैप्चर करने का भी फीचर मिलेगा.
Apple के इस हैंडसेट में A15 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जिसको लेकर ब्रांड का दावा है कि यह अच्छी परफोर्मेंस दे सकता है.
iPhone 13 एक डुअल सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है. इसमें Lightning Cable मिलेगी. इसमें क्विक चार्जिंग का फीचर है.