8 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech

भारत में सबसे ज्यादा बिका ये iPhone, जानकर होगी हैरानी

Apple iPhone में प्रीमियम फीचर्स दिए जाते हैं. इस वजह से ये लोगों को काफी पसंद आते हैं. 

अब एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में ये फोन बेस्ट सेलिंग फोन बन गया. 

पिछले साल लॉन्च हुए iPhone को लोगों ने जमकर खरीदा. 

रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले साल चौथी तिमाही में iPhone 13 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बना. 

ग्लोबल टेक्ननोलॉजी मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint Research ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 13 का मार्केट शेयर 4 परसेंट रहा.

इसके बाद Samsung Galaxy M13 और Xiaomi Redmi A1 का शेयर रहा. दोनों फोन्स के मार्केट शेयर 3-3 परसेंट रहे.

 ये पहली बार है जब iPhone भारतीय बाजार में टॉप सेलिंग फोन बना है. 

भारत को बजट फोन का बाजार समझा जाता है. लेकिन, इस बार आईफोन के बेस्ट सेलिंग फोन बनने से सारे रिकॉर्ड टूट गए.