सेल में 50 हजार रुपये से कम में iPhone 13!
iPhone 13 खरीदने के लिए बस थोड़ा सा इंतजार करें. इससे आप काफी कम कीमत पर नया आईफोन ले पाएंगे.
आने वाली सेल में iPhone 13 को बंपर छूट के साथ बेचा जाएगा.
23 सितंबर से Amazon Great Indian Festival सेल और Flipkart Big Billion Days सेल शुरू होगी.
इस सेल में iPhone 13 को अब तक की सबसे कम कीमत पर बेचा जाएगा. आप इसे 50 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं.
फेस्टिव सेल के दौरान आईफोन को 13 को 20,000 रुपये तक की भारी छूट के साथ बेचा जाएगा.
इसके लिए फ्लिपकार्ट पर एक गेस द प्राइस गेम भी चल रहा है. इसमें सेल के दौरान iPhone 13 पर मिलने वाली कीमत के बारे में अनुमान लगाना है.
इस गेम में कंपनी दिखाती है कि ये आईफोन मॉडल 49,990 रुपये तक की कीमत के साथ उपलब्ध होगा.
माना जा रहा है कि इसके दूसरे स्टोरेज वैरिएंट के लिए भी कंपनी डील देगी.