20 हजार रुपये से कम में मिल रहा ये iPhone, Flipkart पर है ऑफर 

19 Sep 2024

नया फोन खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास एक शानदार ऑफर है. आप 20 हजार रुपये से कम में एक iPhone खरीद सकते हैं. 

20 हजार से कम में iPhone

हम बात कर रहे हैं iPhone 12 Mini की, जिसका बेस वेरिएंट Flipkart पर 19,999 रुपये में लिस्ट है. इस फोन को कंपनी ने 2020 में लॉन्च किया था. 

Flipkart पर है ऑफर 

उस वक्त ये ब्रांड का सबसे छोटा फोन था, जो दमदार फीचर्स के साथ आता था. हालांकि, दो साल बाद कंपनी ने इस फोन को डिसकंटीन्यू कर दिया. 

अब नहीं बेचती है कंपनी

इसमें 5.4-inch की स्क्रीन मिलती है. ये फोन iPhone SE से भी छोटा और हल्का है, जिसमें इस फोन के मुकाबले छोटा डिस्प्ले मिलता है. 

छोटी स्क्रीन मिलती है

ऐपल ने इस फोन को एक हिट प्रोडक्ट की तरह लॉन्च किया था. हालांकि, कंज्यूमर्स को ये डिवाइस कुछ खास पसंद नहीं आया. 

लोगों को नहीं आया पसंद 

छोटे स्क्रीन साइज के साथ ही इसमें काफी कम बैटरी भी मिलती थी. यही कारण है कि कंपनी ने iPhone 13 Mini के बाद इस सीरीज को बंद कर दिया.

छोटी बैटरी भी मिलती है 

अब सवाल है कि क्या आपको iPhone 12 Mini खरीदना चाहिए. वैसे तो ये फोन ज्यादादर लोकेशन पर उपलब्ध नहीं है. 

क्या आपको खरीदना चाहिए? 

अगर आपको ये मिल भी जाता है तो इसे ना खरीदें. इसे एक या दो मेजर सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे. साथ ही इसकी बैटरी बहुत कम चलती है. 

इस बात का रखें ध्यान

इस कीमत पर आप इससे बेहतर किसी एंड्रॉयड फोन को खरीद लें. उसमें आपको बड़ी स्क्रीन के साथ बड़ी बैटरी मिलेगी.

बेहतर है एंड्रॉयड फोन