आप कोई कम कीमत में 5G आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए iPhone 12 एक ऑप्शन हो सकता है. यह हैंडसेट कई ऑफर और डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. जानते हैं इस डील के बारे में.
दरअसल, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 को 17 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद लिस्टेड है. ऑफिशियल वेबसाइट पर यह फोन 49,900 रुपये में लिस्टेड है और फ्लिपकार्ट पर ये फोन 40,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
फ्लिपकार्ट पर यह आईफोन कई बैंक ऑफर्स के साथ लिस्टेड है. iPhone 12 (64GB) 1,000 रुपये का ऑफ मिलेगा. हालांकि इसके लिए Axis Bank credit card, Flipkart Axis Bank credit card आदि का यूज़ करना होगा.
iPhone 12 को और ज्यादा कम दाम में खरीदने के लिए पुराने हैंडसेट को एक्सचेंज कर सकते हैं. यहां आप पुराने हैंडसेट की कीमत भी चेक कर सकते हैं.
iPhone 12 में 6.1 Inch का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है. यह एक OLED पैनल है. इसमें Ceramic Shield भी यूज़ किया है.
iPhone 12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें दोनों कैमरे 12MP-12MP के हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 12MP का कैमरा दिया है.
iPhone 12 में A14 Bionic Chip का यूज़ किया है, जो Next Generation Neural Engine प्रोसेसर के साथ आती है.
iPhone 12 को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था और अब Apple की लेटेस्ट सीरीज iPhone 15 है. iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये है.
iPhone 15 का कंपेरेजिन आईफोन 12 के साथ करें तो लेटेस्ट सीरीज में कई अपग्रेड हैं. आईफोन में 15 में Type C USB केबल से लेकर 48MP का रियर कैमरा मिलता है.