iPhone को बहुत से लोग उनकी अच्छी परफॉर्मेंस और लॉन्ग लाइफ के लिए यूज करते हैं. हालांकि, iPhones को लेकर कई बार हैरान करने वाली कहानियां सामने आती हैं.
ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है, जिसमें तीन महीने तक पानी में रहने के बाद भी iPhone 12 काम कर रहा है. वैसे तो आईफोन 6 मीटर और 30 मिनट तक ही वाटर रजिस्टेंस होते हैं.
इस तरह से iPhone 12 का सर्वाइव करना अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है. मामला नॉर्थ कैलिफोर्निया का है, जहां एक आईफोन स्टेनिसलौस नदी में मिला है.
Apple Insider की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन पर काई लगी हुई थी और ये पत्थरों के बीच पाया गया था. जिस शख्स को ये फोन मिला था, उसने इसे साफ किया और कुछ दिनों के लिए छोड़ दिया.
फोन के सुखने के बाद शख्स ने इसे चार्ज किया और ये ऑन हो गया. फोन सामान्य ढंग से काम कर रहा था और इस पर कोई पासकोड भी नहीं था.
रिपोर्ट का कहना है कि उस शख्स को आईफोन के ओनर का पता तो नहीं चला,लेकिन उसने फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट्स से संपर्क करके ओनर तक पहुंचने का फैसला किया.
चूंकि डिवाइस पर कोई पासकोड नहीं लगा था, तो इसे ऑनलॉक करने पर इसमें कई फोटोज और वीडियो मिले हैं, जो 4 सितंबर के थे. ये वीडियो उसी नदी के हैं, जहां पर ये फोन मिला.
ये अपने आप में चौंकाने वाला मामला है कि ये स्मार्टफोन तीन महीने तक पानी में रहने के बाद भी ठीक तरीके से काम कर रहा है. इसे रिपेयर करने की जरूरत नहीं पड़ी.
हालांकि, ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जब iPhone कई दिनों तक पानी में रहने के बाद भी ठीक तरीके से काम करते हैं.