किन iPhone में मिलेगा iOS 17 का अपडेट?

देखिए पूरी लिस्ट 

6 June 2023

Aajtak.in

Apple WWDC 2023 में कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. कंपनी हर साल अपने डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में कई बड़े ऐलान करती है. इसी तरह से कंपनी ने इस साल भी नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं. 

WWDC में कई बड़े ऐलान हुए

WWDC 2023 में कंपनी ने अपना अगला रेवोल्यूशनरी प्रोडक्ट Apple Vision Pro लॉन्च किया है. ये प्रोडक्ट्स फ्यूचर का डिवाइस हो सकता है. खैर पहले बात करते हैं iOS 17 पर है.

Vision Pro हुआ लॉन्च

कंपनी ने iOS 17 में कई नए फीचर्स जोड़े हैं. iOS 17 update को इस साल के अंत तक पब्लिक के लिए रिलीज किया जाएगा. फिलहाल इसका बीटा वर्जन उपलब्ध है. 

कब आएगा iOS 17? 

इसके साथ ही ऐपल ने उन डिवाइसेस की लिस्ट भी रिलीज कर दी है, जिन पर iOS 17 का अपडेट मिलेगा. अगर आप भी एक पुराना आईफोन यूज कर रहे हैं, तो ये लिस्ट आपके खास है. 

किन फोन्स में मिलेगा iOS 17?

कंपनी iOS 17 update को iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के वक्त तक रिलीज करेगी. पुराने फोन्स में iOS 17 का अपडेट OTA के जरिए मिलेगा. 

OTA से मिलेगा अपडेट

iOS 17 update कई पुराने स्मार्टफोन्स में सपोर्ट करेगा. इसका अपडेट iPhone 14 सीरीज, iPhone 13 सीरीज, iPhone 12 सीरीज और iPhone 11 सीरीज में मिलेगा. 

देखिए पूरी लिस्ट

इसके अलावा iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max के साथ iPhone SE (3/2) में मिलेगा. इस लिस्ट में शामिल कुछ फोन 2018 में लॉन्च हुए थे. 

2018 के फोन्स में मिलेगा अपडेट

यानी iPhone 8 और iPhone 8 Plus में आपको नया iOS अपडेट नहीं मिलेगा. इसके अलावा iPhone X में कंपनी नया अपडेट नहीं देगी. हालांकि, ब्रांड इसके लिए एक स्पेशल अपडेट रिलीज कर सकता है. 

इन फोन्स में नहीं मिलेगा अपडेट

iOS 17 में कंपनी ने कोई बड़ा डिजाइन चेंज नहीं किया है. कंपनी ने कुछ नए फीचर्स जरूर जोड़े हैं. इसमें नया कॉन्टैक्ट पोस्टर फीचर जैसे फीचर मिलेगा.

iOS 17 में क्या है खास?