iOS 17 में मिल सकते हैं कमाल के फीचर्स, इन डिवाइसेस को करेगा सपोर्ट 

iOS 17 में मिल सकते हैं कमाल के फीचर्स, इन डिवाइसेस को करेगा सपोर्ट 

By: Aajtak.in

iOS 17 जल्द ही रिलीज होने वाला है. कंपनी WWDC इवेंट में इसे रिलीज करेगी. ऐपल का WWDC इवेंट 5 जून को होगा. इसमें कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स की भी पेश करेगी.

WWDC में होगा रिलीज

WWDC में ऐपल iOS 17 रिलीज होने के बाद इसका बीटा वर्जन जारी कर दिया जाएगा. इसे आम जनता के लिए जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है. सितंबर में इसका स्टेबल वर्जन आ सकता है.

सभी को कब मिलेगा

लॉन्च से पहले ही iOS 17 के कुछ फीचर्स सामने आए हैं. कंपनी इसमें नया कंट्रोल सेंटर डिजाइन दे सकती है. iOS 11 के बाद कंपनी ने कंट्रोल सेंटर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है.

नया कंट्रोल सेंटर मिलेगा

कंपनी नए सॉफ्टवेयर अपडेट में Journaling Apps जोड़ सकती है. ये ऐप फाइंड माय समेत ऐपल के दूसरे ऐप्स का डेटा इंटीग्रेड करेगा. 

नया ऐप भी मिलेगा

Mark Gurman की रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 17 में कंपनी Find My ऐप और Wallet ऐप को अपडेट कर सकती है. इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. 

Find My अपडेट

कंपनी इस बार के अपडेट में Health ऐप में भी नए फीचर्स जोड़ सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी मूड और इमोशन्स को लेकर भी अपडेट जोड़ सकती है. 

Health ऐप भी होगा अपडेट

इसके अलावा कंपनी एक बड़ा अपडेट भी कर सकती है. इस बार ऐपल iOS पर थर्ड पार्टी ऐप स्टोर्स का भी ऑप्शन दे सकती है. हालांकि, इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है.

थर्ड पार्टी ऐप स्टोर का सपोर्ट

ऐपल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में मिलने वाले ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर को एक्सपैंड कर सकती है. iOS 17 में स्मार्ट डिस्प्ले के नाम से नया इंटरफेस मिल सकता है.

ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले

iOS 17 का सपोर्ट iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X और दूसरे फोन्स में मिलेगा. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो जिन डिवाइसेस में iOS 16 का सपोर्ट मिलता है, उन्हें 17 का भी सपोर्ट मिलेगा.

किन डिवाइसेस पर करेगा काम?