25 Apr 2025
एयर कंडीशनर खरीदते हुए एक महत्वपूर्ण सवाल सामने आता है कि इन्वर्टर AC खरीदें या नॉन-इन्वर्टर. ये जवाब बजट और बचत दोनों के लिए जरूरी होता है.
इन्वर्टर AC का इस्तेमाल अलग-अलग स्पीड पर कर सकते हैं. जबकि नॉन-इन्वर्टर AC फिक्स्ड स्पीड पर आता है. यानी ज्यादा बिजली खर्च.
इन्वर्टर AC लगभग 30 फीसदी तक बिजली बचाते हैं. वहीं नॉन इन्वर्टर के मुकाबले इन्वर्टर AC का कंप्रेसर कम शोर करता है.
हालांकि, इन्वर्टर AC के लिए आपको शुरुआत में ज्यादा कीमत खर्च करनी होती है. जबकि नॉन-इन्वर्टर AC सस्ते पड़ते हैं.
इन्वर्टर AC का मेंटेनेंस ज्यादा होता है. यानी आपको इन्हें खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होते है, साथ ही मेंटेन करने में भी ज्यादा पैसे खर्च होंगे.
वहीं दूसरी तरफ इन्वर्टर AC की उम्र ज्यादा होती है. यानी आप इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इन पॉइंट्स के आधार पर आप अपने लिए AC चुन सकते हैं.
अगर आप 4 घंटे से ज्यादा वक्त के लिए एक AC का इस्तेमाल करकते हैं, तो आपको इन्वर्टर AC खरीदना चाहिए. वहीं कम यूज वालों को नॉन-इन्वर्टर का चुनना चाहिए.
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट, स्टेबल कूलिंग और शांत फंक्शन के लिए आपको इन्वर्टर AC का चुनाव करना चाहिए. ऐसे AC आपके लिए बेस्ट होंगे.
वहीं दूसरी ओर अगर आपका यूज कम है, बजट भी टाइट है, तो आपको नॉन-इन्वर्टर AC पर जाना चाहिए. इनमें शोर थोड़ा ज्यादा होता है.