16 May 2024
गर्मियों की शुरुआत के साथ बहुत से लोग अपने घरों में नया AC लगाने का प्लान बनाते हैं. आज आपको Inverter AC के बारे में बताने जा रहे हैं.
Credit: Getty
दरअसल, AC में ढेरों टेक्नोलॉजी मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और फीचर्स के साथ आते हैं. Inverter AC भी उन्हीं में से एक है.
Credit: Getty
Inverter AC की मदद से यूजर्स अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं, साथ ही बेहतर कूलिंग का आनंद ले सकते हैं.
Credit: Getty
आप नया खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो नॉर्मल AC की तुलना में Inverter AC को चुनें. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Credit: Getty
Inverter AC में inverter-controlled compressor का इस्तेमाल किया है, जो स्पीड को कंट्रोल करता है और कूलिंग देता है.
Credit: Getty
नॉन इन्वर्टर AC में कंप्रेसर ऑन और ऑफ होता है. ऐसे में वह बिजली की ज्यादा खपत करता है.
Credit: Getty
Inverter AC में यूजर्स को ज्यादा शोर-शराबा नहीं मिलता है. जबकि नॉन इन्वर्टर AC में काफी शोर होता है.
Credit: Getty
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Inverter AC चलाने पर यूजर्स को 30 परसेंट तक ज्यादा बिजली सेविंग होती है.
Credit: Getty
सबसे पहले तो आपको बता देते हैं कि Inverter AC को इन्वर्टर बैटरी से नहीं चला सकते हैं. ये एक खास टेक्नोलॉजी है, जो इलेक्ट्रिसिटी सेविंग और कूलिंग के काम आता है.
Credit: Getty