बिजली नहीं रहने पर रोशनी देंगे Inverter Bulb, ₹300 से कम है दाम

22 Jun 2024

गर्मी के बाद हल्की बूंदा-बांदी से कई लोगों को राहत जरूर मिली है. कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों में तेज आंधी भी आई हैं. 

गर्मी के बाद बारिश देगी राहत

ऐसे में बिजली की समस्या होना लाजमी है. तेज हवा और बारिश की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिजली काट दी जाती है. 

होती है बिजली कटौती

कई इलाकों में पेड़ गिरने और दूसरे कारणों से घंटों लाइट की दिक्कत होती है. ऐसे में घर में रोशनी के लिए लोगों को बैकअप की जरूरत होती है. 

बैकअप की जरूरत होती है

इसके लिए लोग इन्वर्टर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इन्वर्टर जितना बजट सभी का नहीं होता है. ऐसे में आप मार्केट में मौजूद दूसरे विकल्प ट्राई कर सकते हैं.

इन्वर्टर का बजट ज्यादा होता है

हम बात कर रहे हैं Inverter Bulb या Rechargeable Bulb की. ये बल्ब मार्केट में मामूली कीमत पर मिलते हैं.

Inverter Bulb करें यूज 

इन्हें आप बिजली ना होने पर भी इस्तेमाल करते हैं. Inverter Bulb में पहले से बैटरी लगी होती है, जो 4 से 5 घंटे का बैकअप देती है.

4 से 5 घंटे करता है काम

आप इन बल्ब को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आसानी से खरीद सकते हैं. इस तरह के बल्ब का विकल्प Amazon और Flipkart दोनों पर मिलता है. 

कहां से खरीद सकते हैं आप? 

आपको Crompton, Amazon Basic, Eveready, Bajaj, Orient, Philips और दूसरे ब्रांड के ऑप्शन मिलते हैं. 

कई ब्रांड का है ऑप्शन

इसके लिए आपको 300 रुपये से आसपास खर्च करने होते हैं. इस कीमत में आपको 8.5W, 9W, 15W और कई दूसरे ऑप्शन मिलते हैं.

कितनी होती है कीमत?