Inverter या नॉन-इन्वर्टर AC? खरीदने से पहले जान लीजिए ये जरूरी बातें

Inverter या नॉन-इन्वर्टर AC? खरीदने से पहले जान लीजिए ये जरूरी बातें

By: Aajtak.in

नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो आपको कुछ बातों को जान और समझ लेना चाहिए. जैसे एक इन्वर्टर एसी खरीदना सही है या फिर नॉन-इन्वर्टर एसी.

कौन सा AC खरीदें? 

सबसे पहले आपको इन दोनों तरह के AC का अंतर समझना होगा. इन्वर्टर AC में कम बिजली खर्च होती है, जबकि नॉन-इन्वर्टर में इसके मुकाबले ज्यादा बिजली खर्च होती है.

बिजली बिल

हालांकि, खरीदते वक्त इन्वर्टर AC के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं, जबकि नॉन इन्वर्टर AC का दाम कम होता है. यानी आपका बजट बहुत ज्यादा मायने रखता है.

कितना है बजट? 

इन्वर्टर एसी की लाइफ ज्यादा होती है, जबकि नॉन-इन्वर्टर AC इसके मुकाबले कम चलता था. हालांकि, AC का लाइफस्पैन यूज के तरीके पर भी निर्भर करता है.

कौन-सा ज्यादा चलेगा? 

वहीं मेंटेनेंस कॉस्ट की बात करें तो एक नॉन-इन्वर्टर AC ज्यादा पॉकेट फ्रेंडली है. इसमें कुछ खराब हो तो रिपेयर करना ज्यादा आसान और सस्ता है.

मेंटेनेंस कॉस्ट 

वहीं दूसरी तरफ इन्वर्टर एसी के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं. अगर आप एक लोकल मैकेनिक के पास जाते हैं, तो वे इसके लिए काफी ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं.

कुछ खराब हुआ तो...

नॉन-इन्वर्टर AC बहुत ज्यादा शोर सकते हैं, जबकि इन्वर्टर एसी इनके मुकाबले बहुत कम आवाज करते हैं. इसमें आपको अलग-अलग स्पीड का भी ऑप्शन मिलता है.

शोर कम करता है 

नॉन-इन्वर्टर एसी फिक्स स्पीड पर काम करते हैं. जबकि इन्वर्टर एसी में आपको कई स्पीड का ऑप्शन मिलता है. ये ज्यादा तेज कूलिंग भी करते हैं.

फास्ट कूलिंग

इस तरह से आप अपने लिए एक बेहतर AC चुन सकते हैं. इसके अलावा आपकी जरूरत, बजट और इलाके में उपलब्धता पर भी निर्भर करता है कि आपको कौन सा एसी खरीदना चाहिए.

कौन सा खरीदना चाहिए?