दोनों में बड़ा अंतर
आमतौर पर इंटरनेट का इस्तेमाल जानकारियां इकट्ठा करने से लेकर मनोरंजन तक में करते हैं. कई लोग सवालों के जवाब और जानकारियां दुरुस्त करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं.
आज हम आपको एक ऐसे मिथ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके साथ अधिकतर लोग न जाने कितने वर्षों से जी रहे हैं. बहुत से World Wide Web और Internet को एक मानते हैं.
आज का युग सूचनाओं का युग है. उसके बीच में बहुत से लोगों का अभी भी मानना है कि World Wide Web और Internet एक ही हैं, जबकि ऐसा नहीं है.
World Wide Web और Internet के बीच काफी बड़ा अंतर है. World Wide Web डेटा समूह का एक बहुत बड़ा सिस्टम है, वहीं इंटरनेट की मदद से उसे एक्सेस किया जा सकता है.
Internet का खुद एक विशाल ग्लोबल नेटवर्क है, जिसमें ढेरों स्मॉल नेटवर्क भी शामिल हैं. इंटरनेट से मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप आदि को कनेक्ट करता है.
आसान शब्दों में समझें तो इंटरनेट से World Wide Web (WWW) को एक्सेस कर सकते हैं. WWW में ढेरों जानकारी मौजूद हैं, जो यूजर्स की जरूरत हैं.
WWW में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, शॉपिंग वेबसाइट, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, और अन्य प्रकार का डेटा है.
इंटरनेट की मदद से एक प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करते दो डिवाइस आपस में डेटा का आदान प्रदान करते हैं.
इंटरनेट के इस युग में सही सूचनाओं के साथ-साथ कुछ अफवाहों को भी हवा मिली है. यह कई लोगों के लिए काफी नुकसान भरा साबित होता है.