16 AUGUST 2022 By: Sudhanshu Shubham

बिल से परेशान इस शख्स ने बनाया खुद का इंटरनेट 

स्लो इंटरनेट से परेशान एक शख्स ने खुद का फाइबर-इंटरनेट नेटवर्क तैयार कर लिया.

मिशिगन के रहने वाले Jared Mauch ने खराब इंटनेट से परेशान होकर अपना खुद का इंटरनेट नेटवर्क बना लिया. 

घर पर उन्हें 1.5Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती थी. इससे वो काफी परेशान थे. 

स्पीड बढ़ाने के लिए उनके एरिया में केबल बिछाने की जरूरत थी. जिसके लिए लिए सर्विस प्रोवाइडर लगभग 40 लाख रुपये मांग रहे थे. 

इसके बाद उन्होंने खुद का इंटरनेट नेटवर्क तैयार किया. इसके लिए उन्होंने लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. 

अब वो गांव के दूसरे लोगों को भी इंटरनेट की सेवा देने लगे हैं. इसके लिए वो काफी कम चार्ज करते हैं. 

अब उनकी मदद के लिए सरकार भी आगे आई. सरकार इस प्रोजेक्ट को बढ़ाने के लिए उन्हें 21 करोड़ रुपये दी है. 

भारत की तुलना में अमेरिका में इंटरनेट सर्विस महंगा है. खासकर गांवों में इसकी पहुंच नहीं है. 

टेक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More