4 जनवरी 2023 By: Aaj Tak Tech

Instagram पर ऐसे ऑन करें WhatsApp जैसी सिक्योरिटी

Instagram को साल 2010 में लॉन्च किया गया था. कंपनी इसमें कई फीचर्स देती है.

इसमें तब से अब तक कई बदलाव भी किए गए हैं. फोटो-शेयरिंग ऐप के तौर पर शुरू हुआ था.

कंपनी यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज भेजने की भी सुविधा देती है. इससे यूजर्स अपने फॉलोअर्स को मैसेज भेज सकते हैं. 

इसके लिए आपको Instagram का Direct Messages फीचर इस्तेमाल करना होगा. इसमें कंपनी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर भी देती है.

इससे यूजर के मैसेज को कोई भी नहीं पढ़ सकता है. मेटा का दावा है कंपनी भी मैसेज को नहीं पढ़ सकती है. इसका मतलब कॉल्स और मैसेज प्लेटफॉर्म पर सेफ होते हैं 

Instagram में इसको स्टार्ट करना काफी आसान है. इसके लिए आपको ऐप ओपन कर फीड के राइट कॉर्नर में सेंड या मैसेंजर बटन पर क्लिक करना होगा. 

इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में कंपोज बटन पर क्लिक करें. अब आपको लॉक आइकन पर क्लिक करना होगा. 

ये आपको स्टार्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट ऑप्शन के बगल में मिल जाएगा. फिर आप उस अकाउंट को सेलेक्ट कर लें जिसके साथ आप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट स्टार्ट करना चाहते हैं. 

आपको उनके नाम को टॉप पर से सर्च भी कर सकते हैं. इसके बाद चैट बटन पर क्लिक कर आप टेक्स्टिंग शुरू कर सकते हैं.