फेसबुक आपके डेटा से सबसे ज्यादा पैसे कमाता है. कंपनी की कमाई का बड़ा हिस्सा विज्ञापन से आता है.
कंपनी को विज्ञापन यूजर डेटा और रीच के आधार पर मिलता है. यानी आपके डेटा और आपकी वजह से फेसबुक पैसे कमाता है.
बावजूद इसके अब कंपनी आपसे पैसे मांगने की तैयारी में है. इसकी शुरुआत इंस्टाग्राम से हो रही है.
दरअसल, इंस्टाग्राम एक नए सब्सक्रिप्शन फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के तहत कॉन्टेंट ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स को हर महीने 89 रुपये देने होंगे.
कंपनी की दलील ये है कि इससे इंस्टाग्राम क्रिएटर्स और इंफ्लूएंसर्स को फायदा मिलेगा. लेकिन ये दलील आधा सच है.
टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल ऐप स्टोर की लिस्टिंग में इन ऐप परचेज देखा जा सकता है. इसके लिए इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन कैटिगरी भी तैयार की गई है.
अभी के लिए यहां 89 रुपये हर महीने ये चार्ज दिखाई दे रहा है, लेकिन जब यूजर्स के लिए इसे सामने लाया जाएगा तो इसमें कई बदलाव भी हो सकते हैं.
यूजर्स के लिए फिलहाल इस फीचर को अभी तक फाइनल रोल आउट नहीं किया गया है.
इंस्टाग्राम ने अपने बयान में कहा है कि सब्सक्राइब बटन की टेस्टिंग कर रहा है जो क्रिएटर्स की प्रोफाइल पर दिखेगा.
अगर आपको अपने पसंदीदा क्रिएटर्स के कॉन्टेंट देखने हैं तो उसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
हालांकि ये क्रिएटर्स के तमाम कॉन्टेंट के लिए नहीं होगा. शायद इसे कंपनी लिमिटेड और खास कॉन्टेंट के लिए ही रखेगी.
अगर आप 89 रुपये दे कर सब्सक्रिप्शन लेंगे तो आपको इंस्टा की तरफ से एक बैज मिलेगा.
जब भी आप कॉमेन्ट करेंगे या मैसेज करेंगे तो ये बैज आपके यूजरनेम के सामने दिखेगा. ऐसे में वो क्रिएटर ये समझ पाएगा कि आपने पैसे दिए हैं.