4 दिन में Threads ने बनाए 10 करोड़ यूज़र्स

Twitter ट्रैफिक में भारी गिरावट

10 July 2023

Aajtak.in

Instagram के Threads को लॉन्च हुए अभी सिर्फ 4 दिन हुए हैं और उसने सफलता की सीढ़ियों पर कदम रख दिए हैं. दरअसल, लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया कि Threads ने 10 करोड़ यूजर्स का आकड़ा पार कर लिया है. 

Threads आ रहा पसंद 

Threads के बढ़ते यूजरबेस के साथ ट्विटर के सामने  मुश्किलें खड़ी हो रही हैं. ट्विटर के यूजरबेस में गिरावट दर्ज की है. यह जानकारी Cloudflare के CEO ने शेयर की है. 

Threads के सामने घटा ट्विटर 

Cloudflare एक अमेरिकी टेक कंपनी है. यह बतौर कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क के रूप में काम करता है. 

क्या है Cloudflare

उदाहरण के रूप में समझें तो किसी वेबसाइट का ब्लॉग होस्टिंग सर्वर इंडिया में है और कोई अमेरिकी यूजर्स उस वेबसाइट पर विजिट करना चाहता है. ऐसे में Cloudflare उसे डेटा उपलब्ध कराएगा.

Cloudflare का फायदा 

Threads ने बड़ी ही तेजी के साथ सफलता हासिल की है और यह ChatGPT की तुलना में काफी तेज है. ChatGPT ने यह मुकाम 2 महीने में पाया था.  

ChatGPT को भी छोड़ा पीछे 

Threads ने लॉन्चिंग के सिर्फ दो घंटे के अंदर ही 20 लाख का यूजरबेस हासिल कर लया था. इसके बाद तेजी से 5 मिलियन, 10 मिलियन और 30 मिलियन का यूजरबेस बनाया है. 

2 घंटे में किए थे 20 लाख यूजर

द वर्ज की रिपोर्ट् के मुताबिक, इस ऐप पर तेजी से  सिर्फ साइनअप ही नहीं हो रहा है, बल्कि यूजर्स उस पर पोस्ट भी कर रहे हैं. 

साइनअप तक सीमित नहीं 

इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने बताया कि उनका मकसद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को रिप्लेस करना नहीं है. 

कहा, नहीं करेंगे ट्विटर रिप्लेस 

Threads ने ऐसे समय दस्तक दी है, जब ट्विटर लगातार अपनी रणनीति में बदलाव कर रहा है. बीते सप्ताह एलोन मस्क ने ट्वीट के व्यूज को लिमिटेड किया था. 

ट्विटर के बदलते फैसले