गलती से भी न करें ये काम
वॉट्सऐप या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होने वाले कई स्कैम के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन आज एक नए प्रकार के स्कैम के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, फेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर अन्य प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग डिस्काउंट वाले विज्ञापन देखे होंगे. कई सेलर ढेरों तरह के डिस्काउंट और ऑफर देते हैं. ऐसे है डिस्काउंट के चक्कर में एक महिला स्कैम का शिकार हुईं
लेटेस्ट स्कैम का मामला ऐसे ही विज्ञापनों से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महिला ने हाल ही में इंस्टाग्राम चलाना शुरू किया और वह एक स्कैम का शिकार हो गईं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला एक विज्ञापन को लेकर आकर्षित हुईं फर्जी वेबसाइट पर विजिट किया. इसके बाद भारी डिस्काउंट के लालच में उन्होंने 1.25 लाख रुपये की शॉपिंग कर ली.
इंस्टाग्राम पर महिला को जाने-माने ब्रांड Charles Tyrwhitt का विज्ञापन नजर आया, जो अपने शर्ट के डिजाइन, क्वालिटी के लिए काफी लोकप्रिय है. महिला ने यहां से अपने बेटे के लिए कुछ कपड़े खरीदे.
महिला ने इंस्टाग्राम पर कुछ शर्ट और टाई सर्च की और उन्हें फर्जी Charles Tyrwhitt नाम का विज्ञापन नजर आया. इससे पहले महिला ने इंस्टाग्राम से कोई शॉपिंग नहीं की थी.
विज्ञापन पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट लिस्टेड था, क्लिक करने के बाद महिला फर्जी Charles Tyrwhitt वेबसाइट पर पहुंचीं और सस्ते सामान के लालच में आ गईं.
महिला ने शॉपिंग के बाद 1.25 लाख रुपये की पेमेंट कर दी. इसमें उन्होंने शर्ट, टाई, सूट्स और शॉक्स आदि ऑर्डर किए थे.
महिला को तब शक हुआ, जब ऑर्डर की डिटेल्स और ट्रैकिंग डिटेल्स आदि उन्हें नहीं मिलीं. इसके बाद महिला को डिलिवर टाइम लाइन के अंदर ऑर्डर भी डिलिवर नहीं हुआ.
इसके बाद महिला ने असली Charles Tyrwhitt के कस्टमर केयर से संपर्क किया. जब उनसे ऑर्डर नंबर मांगा, तो वह उनके पास नहीं था. इसके बाद महिला को पता चला वह फर्जी विज्ञापन था और वे स्कैम का शिकार हुईं हो गई हैं.