Instagram Reels कंपनी का काफी पॉपुलर फीचर है. इससे क्रिएटर्स की बंपर भी कमाई भी हो रही है.
अब कंपनी ने क्रिएटर्स की कमाई के लिए एक और नया फीचर जारी किया है.
अभी बोनस फीचर सेलेक्टेड यूजर्स को मिल रहा है लेकिन अगले महीने तक सभी के लिए इसे जारी कर दिया जाएगा.
इसके अलावा अभी गिफ्ट फीचर को जारी किया गया है. इसके लिए आपको अपने अकाउंट को बिजनेस या किएटर अकाउंट में चेंज करना होगा.
इसके बाद आपको रेगुलर रील्स डालकर मॉनिटाइजेशन के लिए एलिजिबल होना है.
Send Gift के ऑप्शन से कंपनी आपको पैसे नहीं देगी बल्कि आपके फॉलोवर्स आपको पैसे सेंड करेंगे.
यूजर्स आपको 95 रुपये से लेकर 550 रुपये तक भेज सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को स्टार भेजना होगा.
45 स्टार का मतलब 90 रुपये है जबति 300 स्टार का मतलब 550 रुपये है.
सबसे अच्छी बात है कि इस पर कोई लिमिट नहीं है. यानी फॉलोवर्स आपको जितनी मर्जी उतने स्टार्स भेज सकते हैं.