26 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech

Instagram Reels ऐसे होते हैं डाउनलोड

Instagram Reels की लोकप्रियता काफी अधिक है. आप रील्स को डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

इसके लिए आपको कोई ऑफिशियल तरीका नहीं मिलेगा. आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद लेनी होगी. 

आपको सबसे पहले पसंद आने वाले Instagram Reel के लिंक को कॉपी करना है. 

इसके लिए आप रील पर शेयर का ऑप्शन टैप करेंगे तो लिंक कॉपी करने का ऑप्शन आएगा. 

फिर आपको मोबाइल या डेस्कटॉप के ब्राउजर पर जाना है. आपको https://instasave.website/ ओपन करना है. 

वेबसाइट ओपन होने पर बॉक्स में आपको रील का लिंक पेस्ट करना होगा. लिंक पेस्ट होने के बाद आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना है. 

एक अलग टैब में इंस्टाग्राम रील ओपन हो जाएगा. इसके साथ आपको थ्री-डॉट का ऑप्शन भी वीडियो मिलेगा. 

इस पर क्लिक करने पर आपका डाउनोलड का ऑप्शन मिलेगा. इसे डाउनलोड कर लें. 

फिर आप फोन की गैलरी या फाइल मैनेजर में जाकर इसे एक्सेस कर सकते हैं.