19th December 2022 By: AajTak Tech

Instagram Reels डाउनलोड करने का आसान तरीका

Instagram Reels की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. लाखों लोग रोजाना इन शॉर्ट वीडियोज यानी रील्स को एन्जॉय करते हैं. 

इन्हें आप ना सिर्फ देख सकते हैं बल्कि खुद भी क्रिएट कर सकते हैं. 

अगर आपको कोई रील पसंद आए तो आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

इंस्टाग्राम पर आपको आधिकारिक रूप से इन रील्स को डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा.

अगर आप Instagram Reels को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करना होगा. हैं. 

सबसे पहले जिस रील को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर शेयर पर क्लिक करके URL कॉपी कर लें.

इसके लिए आपको https://instavideosave.net/ पर जाना होगा. इसके बाद रील्स के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. 

इसके बाद कॉपी किए गए URL को यहां पेस्ट करके डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. 

वीडियो आपके फोन में सेव हो जाएगा. इसे आप गैलरी या फाइल मैनेजर से एक्सेस कर सकते हैं.