Instagram पर Reels काफी पॉपुलर हैं, जो किसी से छिपी भी नहीं है. युवाओं में ये रील्स काफी पसंद की जाती है. इसके कुछ नेगेटिव इफेक्ट भी हैं.
यह नेगेटिव इफेक्ट युवाओं और किशोरों में रील्स की लत लगना है. हालांकि, अब Meta Quiet Mode फीचर्स देने जा रहा है. यह किशोरों के लिए यूजफुल साबित होगा.
किशोर अगर रात में 10 मिनट से ज्यादा रील्स देखते हैं, तो यूजर्स को एक नोटिफिकेशन नजर आएगा. यह उस यूजर्स को ऐप बंद करने की सलाह देगा.
यह फीचर्स किशोरों के लिए पेश किया है. इससे यूजर्स में रील्स देखने की लत को छुड़ाना है और उन्हें अच्छी नींद के लिए भी प्रोत्साहित करना है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम के बाद इस फीचर को जल्द ही Facebook और उसके Messenger App के लिए जारी किया जाएगा.
इंस्टाग्राम पहले भी इस तरह के फीचर पर टेस्टिंग कर चुका है, जिसमें ऐप टाइमर जैसे फीचर्स हैं. इसकी मदद से यूजर्स ऐप यूज करने का टाइम सिलेक्ट कर सकते हैं.
Meta के पास पेरेंटल सुपरविजन फीचर भी है, जो पेरेंट को मॉनिटरिंग की सुविधा देता है. इसमें एक डैशबोर्ड है, जिसमें टोटल टाइम नजर आता है.
दरअसल, रील्स और Youtube के शॉर्ट्स कॉफी पॉपुलर हो रहे हैं. कई यूजर्स इन शॉर्टस वीडियो को देखने में कई घंटे का टाइम बिता देते हैं.
यह कई लोगों की पढ़ाई को भी नुकसान पहुंचाते हैं. ऑफिस के काम में भी डिस्ट्रैक्शन होती है, जिससे प्रोडक्टविटी कम होती है.