21 Mar 2025
स्कैमर्स आम लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के साथ IPL टिकट के नाम पर स्कैम हुआ है.
मामला कोलकाता का है, जहां 35 साल की महिला 'डिस्काउंट पर IPL टिकट' हासिल करने में स्कैम का शिकार हो गई हैं. उन्हें ये ऐड Instagram पर दिखा था.
पुलिस के मुताबिक महिला के साथ 12 हजार रुपये का फ्रॉड हुआ है. महिला को इस्टाग्राम पर IPL टिकट का ऐड दिखा था, जिसके बाद उन्होंने सेलर से संपर्क किया.
शुरुआत में उन्हें टिकट की कीमत की 30 फीसदी पेमेंट करने के लिए कहा गया. पीड़िता ने जब पेमेंट की, तो उन्हें कन्फर्मेशन का एक मेल आया.
ईमेल में उनसे बचे हुए पैसों का भुगतान करने के लिए कहा गया था. जब उन्होंने पूरी पेमेंट कर दी, तो फ्रॉडस्टर्स ने उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया.
इसके बाद महिला ने पुलिस ने शिकायत की है. मामला कोलकाता के गिरीश पार्क पुलिस स्टेशन का है. ये घटना 15 मार्च की है, जिसमें पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में महिला ने कुल 12 हजार रुपये का भुगतान किया था. फ्रॉडस्टर को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि IPL की शुरुआत कल यानी 22 मार्च से हो रही है. अगर आप भी IPL टिकट बुक करना चाहते हैं, तो हमेशा आधिकारिक चैनल का ही इस्तेमाल करें.
इसके लिए आप BookMyShow, Paytm Insider, IPLT20.com या TicketGenie जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.