Instagram: बड़े काम का है का ये फीचर

ऑन करते ही हो जाएंगे इनविजिबल

15 June 2023

Aajtak.in

Instagram के आज एक ऐसे यूजफुल फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी प्राइवेसी को मेंनटेंन करने का काम करता है. 

Instagram का प्राइवेसी फीचर 

Instagram पर यूजर्स का ऑनलाइन और लास्ट सीन स्टेटस नजर आता है, जिससे पता चलता है कि वह कब इंस्टा चला रहे थे.

दिखता है ऑनलाइन- लास्ट सीन 

Instagram यूजर्स दूसरों से बचने के लिए कई बार लास्ट सीन को हाइड करना चाहते हैं. आज हम एक ऐसी ही स्पेशल ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

ऐसे हाइड करें लास्ट सीन

इसके लिए पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपेन करें. फिर बॉटम राइट में प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करें. टॉप लेफ्ट में तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. 

ये है प्रोसेस 

इसके बाद ऐप की Settings And Privacy में जाएं. इसके बाद शो एक्टिविटी स्टेटस पर क्लिक करें. फिर Show Acitivty Status को डिसेबल कर दें.

सेटिंग्स में जाएं 

Show Acitivty Status को डिसेबल करने के बाद यूजर्स का लास्ट सीन और उसका ऑनलाइन स्टेटस कोई  नहीं देख पाएगा. 

बंद ऑनलाइन का स्टेटस 

Show Acitivty Status को डिसेबल करने के बाद यूजर्स का लास्ट सीन और उसका ऑनलाइन स्टेटस कोई और नहीं देख पाएगा.

बंद हो जाएगा ऑनलाइन का स्टेटस 

यूजर्स अगर अपना लास्ट सीन हाइड करते हैं तो इसका नुकसान भी उठाना पड़ेगा. दरअसल, इसके बाद किसी और यूजर्स का लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पाएंगे.

आपको भी नुकसान 

इंस्टाग्राम में हाल ही में दो नए फीचर्स को शामिल किया है. जिसकी मदद से यूजर्स नोट्स में म्यूजिक और ट्रांसलेशन का इस्तेमाल कर पाएगा. 

Instagram में आया नया फीचर