By: Aajtak.in
कई इंस्टाग्राम यूजर्स Instagram Down की रिपोर्ट कर रहे हैं. वैसे ये दिक्कत अमेरिकी यूजर्स के साथ हो रही है. बहुत से लोग ऐप पर स्टोरी नहीं देख पा रहे हैं, तो कई लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं.
यूजर्स ने इस आउटेज को 18 मई की सुबह रिपोर्ट किया है. Downdetector की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम की सर्विसेस बहुत से यूजर्स के लिए डाउन रही हैं.
हालांकि, भारतीय यूजर्स इसकी शिकायत नहीं कर रहे हैं. भारत में Instagram यूजर्स को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. सर्विस डाउन होने की कोई वजह सामने नहीं आई है.
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स ने 10:04PM EDT पर सर्विस डाउन को रिपोर्ट किया है. वेबसाइट के मुताबिक, 34 परसेंट यूजर्स ऐप पर सर्विस एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.
वहीं 28 परसेंट ऐसे यूजर्स हैं, जो अपने प्लेटफॉर्म को लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं. 34 परसेंट यूजर्स को सर्वर संबंधित कनेक्शन ईशू हो रहा था.
ये कोई पहला मौका नहीं है जब Instagram की सर्विस डाउन हुई है. इससे पहले मार्च में भी प्लेटफॉर्म पर इसी तरह की दिक्कत देखने को मिली थी.
हालांकि, भारत में Instagram की सर्विस ठीक तरह से काम कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सर्विस अमेरिका और उसके आस-पास के रीजन में प्रभावित हुई है.
डाउनडिटेक्टर पर लगभग 780 लोगों ने इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत की है. हालांकि, धीरे-धीरे अब आउटेज की रिपोर्ट्स कम हो चुकी हैं.
DownDetector के मुताबिक, आउटेज की शिकायत सुबह लगभग 5.34 (भारतीय समयानुसार) आनी शुरू हुई हैं. कई यूजर्स ने सर्विस डाउन होने की शिकायत ट्विटर पर भी की है.