एक क्लिक में कट जाएगी सब्जी, अपने किचेन में जरूर रखें ये सस्ता डिवाइस

31 Oct 2023

Aajtak.in

घर में बहुत से काम होते हैं और छोटे-मोटे काम को पूरा करने के लिए बहुत से लोग सर्वेंट रख लेते हैं. इसके बावजूद कई लोगों को किचन के काम में काफी समय लगता है.

घर का काम होगा झटपट 

आज हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप किचन में लगने वाली मेहनत को स्मार्ट तरीके से कम कर सकते हैं. 

किचन का काम होगा आसान 

दरअसल, बाजार में कई Chopper मौजूद हैं, जो वायर के साथ आते हैं. यह वायर कई बार टूट भी जाती है, जिसके बाद वह बेकार हो जाता है.

बाजार में कई Chopper

आज हम आपको Rechargeable Mini Electric Chopper के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से किचन के काम को कर सकता है. 

रिचार्जेबल चॉपर मौजूद 

दरअसल, Amazon पर लिस्टेड InstaCuppa का ये प्रोडक्ट प्याज, लहसुन, मिर्ज और अन्य प्रकार की सब्जियों को चॉप करने का काम आता है. 

Amazon से खरीदें

InstaCuppa के इस इलेक्ट्रिक चॉपर को इस्तेमाल करना बड़ा ही सिंपल है. इसके लिए यूजर्स को चॉपिंग के लिए समान डालकर, ढक्कन लगाना होगा, फिर एक बटन दबाना होगा. 

कैसे करता है काम? 

इसके बाद चॉपिंग का काम शुरू हो जाएगा. चॉपिंग का यह काम ऑटोमैटिक होगा, इससे यूजर्स के समय की बचत होगी. प्याज काटने से आंखों में आंसू भी नहीं आएंगे. 

ऑटोमैटिक होगा काम

लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह 25ML के साइज में आता है. इसमें 45 Watts की मोटर मिलेगी. यह वन टच पर काम करता है. 

क्या है साइज? 

InstaCuppa के Rechargeable Mini Electric Chopper की कीमत 949 रुपये है. यह कीमत Great Indian Festival सेल के दौरान लिस्टेड है. 

क्या है कीमत?