By: Aajtak.in
Apple ने भारत में अपना पहला स्टोर मुंबई में खोला और अब बारी दिल्ली की है. यानी कंपनी अपना दूसरा स्टोर दिल्ली में खोल रही है.
दिल्ली स्टोर 20 अप्रैल को ओपन हो जाएगा, जिसके बाद लोग ऐपल प्रोडक्ट्स को उनके आधिकारिक स्टोर पर एक्सपीरियंस कर सकेंगे.
वैसे इससे पहले भी आपने कई स्टोर में ऐपल प्रोडक्ट्स को देखा होगा, लेकिन इनमें से कोई ऐपल का अपना स्टोर नहीं था. ये सभी रिसेलर्स थे.
दरअसल, कंपनी अब तक भारत में अपना स्टोर नहीं खोल पाई थी. इसकी वजह सरकारी नियम हैं.
भारत में किसी भी विदेशी कंपनी को स्टोर ओपन करने के लिए पोर्टफोलियो में कम से कम 30 परसेंट लोकल प्रोडक्ट्स का होना जरूरी है.
ऐपल ने पिछले कुछ वक्त में भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाया है. इसकी वजह से साल 2020 में उसे स्टोर ओपन करने की परमिशन मिल गई.
उस वक्त कंपनी ने अपना ऑनलाइन स्टोर तो लॉन्च किया था, लेकिन ऑफलाइन स्टोर के शुरू होने में देरी हो गई. अब कंपनी ने अपना पहला स्टोर मुंबई में ओपन कर लिया है.
दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेट में City Walk मॉल में खोला गया है. हालांकि, दिल्ली का स्टोर मुंबई के मुकाबले काफी छोटा है.
जहां मुंबई स्टोर का एरिया लगभग 20 हजार स्कॉयर फीट है. वहीं दिल्ली स्टोर का एरिया लगभग 8,417 स्कॉर फीट है. इन स्टोर्स का मंथली रेंट भी लीक हुआ है.
रिपोर्ट्स की मानें तो Apple Store Saket का मंथली रेंट 40 लाख रुपये है. जबकि मुंबई स्टोर का महीने का किराया 42 लाख के आसपास है. दोनों ही स्टोर के एरिया में काफी ज्यादा अंतर है.
ऐपल ने 10 साल के लिए स्टोर का रेंट एग्रिमेंट किया है. इसके बाद वे 5 साल के एग्रीमेंट बढ़ा सकते हैं, लेकिन उन्हें मॉल को 6 महीने पहले इसकी जानकारी देनी होगी.