घर से छिपकलियां हो जाएंगी छूमंतर, घर में लगानी होगी ये सस्ती मशीन  

02 May 2024

गर्मियों की शुरुआत के साथ ही कई लोगों को मक्खी, मच्छर और छिपकलियों आदि से परेशान हो जाते हैं. इन बचाव के लिए कई लोग अलग-अलग तरकीब का इस्तेमाल करते हैं. 

मक्खी-छिपकली से परेशान

कई लोग मक्खी, मच्छर और छिपकलियों आदि को भगाने के लिए अलग-अलग कॉयल आदि का इस्तेमाल करते हैं. ये कॉयल इंसानों को भी नुकसान पहुंचाते हैं.

कॉयल आदि यूज़ करते हैं

आज आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको छिपकली और कीड़ों-मकोड़ों से छुटकारा मिल सकता है. 

इनसे मिलेगा छुटकारा 

इस प्रोडक्ट का नाम Insect Repellent Machine है. इस कैटेगरी में आपको कई प्रोडक्ट मिल जाएंगे, जिन्हें आप घर में लगा सकते हैं.

ये है खास प्रोडक्ट

Insect Repellent मशीन लगाने के बाद घर से छिपकली छूमंतर हो जाएंगी. हमने इस प्रोडक्ट का यूज किया और घर में एक भी छिपकली नहीं आई. 

भटकने नहीं देगा छिपकली 

Insect Repellent को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इसे 200 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. 

क्या है कीमत? 

Insect Repellent को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लेकर ऑफलाइन मार्केट तक से खरीदा जा सकता है. यह Amazon India, Flipkart और Meesho आदि से खरीद सकते हैं.  

कहां से खरीदें 

कई Insect Repellent मशीन सेल करने वाले ब्रांड का दावा है कि उनका प्रोडक्ट, मक्खी, मच्छर, चूहे और चिपकली आदि को घर से भगा देता है.

कई ब्रांड का दावा 

Insect Repellent को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसे सिर्फ प्लग में लगना होगा, उसके बाद यह काम करना शुरू कर देगा. 

कैसे करें इस्तेमाल?