लड़की ने बनाया अपना AI अवतार, कर रही वर्चुअल डेट, 41 करोड़ तक होगी हर महीने कमाई!

लड़की ने बनाया अपना AI अवतार, कर रही वर्चुअल डेट, 41 करोड़ तक होगी हर महीने कमाई!

By: Aajtak.in

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस साल की शुरुआत से ही चर्चा में हैं. AI टूल्स का लोग कई तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं. कई इसकी मदद से पैसे भी कमा रहे हैं.

पैसे कमा रहे हैं लोग

ऐसा ही कुछ Caryn Marjorie ने किया है. Caryn Marjorie स्नैपचैट पर काफी पॉपुलर हैं. इस प्लेटफॉर्म पर उनके 18 लाख फॉलोअर्स हैं.

लड़की ने बनाया AI अवतार

उन्होंने एक कंपनी की मदद से अपना वर्चुअल अवतार क्रिएट किया है, जिसे लोग डेट कर सकते हैं. Caryn Marjorie इसके लिए यूजर्स से पैसे ले रही हैं.

डेट के लिए ले रही पैसे

Forever Voices ने उनका वर्चुअल अवतार क्रिएट किया है. Caryn Marjorie ने अपने AI वर्जन को CarynAI नाम दिया है, जो एक वॉयस बेस्ड चैटबॉट है.

इस कंपनी ने बनाया AI अवतार

इस चैटबॉट की आवाज और पर्सनालिटी ठीक Marjorie की तरह है. ये चैटबॉट यूजर्स को कई तरह की सर्विस प्रोवाइड करता है.

कई तरह की सर्विस

Caryn Marjorie ने बताया कि उनका ये अवतार लोगों के 'अकेलेपन को दूर' करता है और इससे उनकी 50 लाख डॉलर (लगभग 41 करोड़ रुपये) तक की हर महीने कमाई हो सकती है.

41 करोड़ की हर महीने कमाई

इसका बीटा वर्जन मई में लॉन्च हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें, तो CarynAI ने बीटा फेज में 71,610 डॉलर की कमाई की है, जो ज्यादा पुरुष पार्टनर के जरिए हुई है.

लॉन्च हुआ बीटा वर्जन

इस AI को क्रिएट करने के लिए Forever Voices ने Caryn के दो हजार घंटों के YouTube Videos का इस्तेमाल किया है. इन वीडियोज को अब डिलीट कर दिया गया है.

कैसे किया क्रिएट

CarynAI का बीटा वर्जन लॉन्च हो चुका है और Marjorie इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रमोट कर रही हैं. उनका अनुमान है कि इससे उनकी हर महीने 50 लाख डॉलर की कमाई होगी. (फोटोज- Caryn Marjorie/ Snapchat)

बीटा वर्जन लॉन्च