infinix mobile phone 1

Nothing के जैसे सस्ते फोन की कीमत में इजाफा, 

AT SVG latest 1

इसमें है 108MP कैमरा

04 Sep 2023

Aajtak.in

nothing

Nothing ब्रांड अपने Glyph Interface को लेकर काफी पॉपुलर है. इसी पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए Infinix भी अपना एक सस्ता फोन लॉन्च कर चुकी है.

नथिंग का Glyph Interface

infinix mobile phone

Infinix के इस सस्ते हैंडसेट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपका प्लान चकनाचूर हो सकता है. दरअसल, अब कंपनी ने अफोर्डेबल फोन को थोड़ा महंगा कर दिया है.

सस्ता फोन हुआ महंगा 

Infinix GT 10 Pro

Infinix के इस किफायती फोन का नाम Infinix GT 10 Pro है. इस हैंडसेट को भारत में बीते महीने की लॉन्च किया है, जिसमें बैक पैनल पर  interactive LED है. 

बीते महीने हुआ लॉन्च 

Infinix GT 10 Pro के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. जबकि लॉन्चिंग के फर्स्ट वीक में यह फ्लिपकार्ट पर  19,999 रुपये में लिस्टेड किया था. 

Infinix GT 10 Pro की कीमत 

Infinix GT 10 Pro में बैक पैनल पर कस्टमाइज LED lighting strips दी है, जो इसके अट्रैक्शन को बढ़ाने का काम करता है. 

कस्टमाइज LED लाइटिंग स्ट्रिप्स

Infinix के इस हैंडसेट में 6.67-inch का full-HD+ डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है, जो बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देने का काम करता है. 

Infinix GT 10 Pro फीचर्स 

इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 8GB की DDR4X RAM और 256GB USF 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. इसमें वर्चुअली रैम का भी फीचर है.

रैम और प्रोसेसर 

इनफिनिक्स के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 108-megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया है, जबकि अन्य दो कैमरे 2-2megapixel  के हैं. 

कैमरा सेटअप 

Infinix के इस हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-megapixel का कैमरा दिया गया है. 

मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा