Apple को बड़ा झटका, इस देश ने iPhone 16 को किया बैन

25 Oct 2024

ऐपल को एक बड़ा झटका लगा है. इंडोनेशिया ने iPhone 16 को देश में बेचने और ऑपरेट करने को बैन कर दिया है. 

iPhone 16 हुआ बैन 

इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्टर Agus Gumiwang Kartasasmita ने इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि देश में iPhone 16 के ऑपरेशन को बैन कर दिया गया है. 

इंडोनेशिया ने लगाया प्रतिबंध 

Agus ने कहा, 'अगर इंडोनेशिया में कोई iPhone 16 काम कर रहा है, तो मैं ये कह सकता हूं कि वो डिवाइस अवैध है.'

क्या है इंडोनेशिया का कहना? 

उन्होंने बताया कि इस डिवाइस के लिए कोई IMEI सर्टिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. इंडोनेशिया ने iPhone 16 पर बैन, ऐपल के वादा पूरा ना करने की वजह से लगाया है. 

नहीं मिला है IMEI सर्टिफिकेट 

दरअसल, ऐपल ने इंडोनेशिया में 1.71 ट्रिलियन रुपिया का निवेश करने का वादा किया था. कंपनी ने सिर्फ 1.48 ट्रिलियन रुपिया का ही निवेश किया है. 

क्यों लगाया बैन? 

यानी कंपनी ने अपने वादे से 230 अरब रुपिया कम निवेश किया है. इस वजह से इंडोनेशिया ने iPhone 16 को देश में बैन कर दिया है. 

कम किया है निवेश 

इस महीने की शुरुआत में Agus ने कहा था कि iPhone 16 देश में बिक नहीं सकता है क्योंकि कंपनी को TKDN सर्टिफिकेशन का एक्सटेंशन नहीं मिला है. 

पहले ही दिया था संकेत 

इंडोनेशिया में TKDN (डोमेस्टिक कंपोनेंट लेवल) सर्टिफिकेट जरूरी होती है. इस सर्टिफिकेट के बाद ही कंपनियां देश में अपना प्रोडक्ट बेच सकती है. 

जरूरी होता है सर्टिफिकेट 

टिम कुक इस साल अप्रैल में जकार्ता गए थे. उन्होंने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की थी. उस वक्त कुक ने देश में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के संकेत दिए थे.

टिम कुक गए थे इंडोनेशिया