साइबर क्रिमिनल्स भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके इज़ाद कर रहे हैं. अब साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक महिला को मदद के नाम पर 36 लाख रुपये का चूना लगाया है.
दरअसल, इस साइबर फ्रॉड की शुरुआत एक WhatsApp मैसेज से हुई. दरअसल, 66 साल की बुजुर्ग महिला के पास एक मैसेज आया, जिसके बाद वह साइबर स्कैम का शिकार हो गईं.
बुजुर्ग महिला के पास एक अनजान व्यक्ति का मैसेज आया, जो खुद को लंदन बेस्ड हॉस्पीटल में डॉक्टर बताता है. उसने अपना नाम David Rodigger बताया.
महिला से कुछ दिन की बातचीत के बाद डॉक्टर की उनसे दोस्ती हो गई. इस दौरान वह महिला को एक दवाई बताता है, जो महिला को दर्द निजात दिलाती है.
बुजुर्ग महिला का विश्वास जीतने के बाद खुद को डॉक्टर बताने वाला व्यक्ति स्कैम की शुरुआत करता है. वह बातों-बातों में महिला को बताता कि वह चैरिटी का काम भी करता है.
इस चैरिटी के काम में वह गांव में रहने वाले गरीब बच्चों और उनके परिवार की मदद करता है. फिर उसने बताया कि अब वह भारत में रहने वाले लोगों की भी मदद करना चाहता है.
कुछ दिन के बाद महिला के पास फिर कॉल आया. इस दौरान खुद को डॉक्टर बताने वाले ने गरीब बच्चों की मदद करने के लिए एक सहायता मांगी.
इसके बाद उसने कहा कि वह 1 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 83 लाख रुपये) चैरिटी के लिए भेज रहे हैं. उन रुपयों को वह अपने रख लें और आगे उसे ट्रांसफर कर दें.
महिला रुपयों की इंतजार कर रही होती है, तभी उसके पास एक कॉल आती है. इसमें एक दूसरा व्यक्ति खुद को इमीग्रेंट डिपाटर्मेंट से बताता है. इसके बाद वह टैक्स पे करने को बोलता है.
महिला टैक्स पे करने के लिए तैयार हो जाती है. इसके बाद वह करीब 36 लाख रुपये ट्रांसफर कर देती है. इसके बाद वह बॉक्स का इंतजार करती है, लेकिन उसे कुछ नहीं मिलता.
महिला को इसके बाद पता चलता है कि वह साइबर स्कैम का शिकार हो गई है. इस मामले की जानकारी पुलिस को देती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.