10 फरवरी, 2023 By: Aajtak

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट को झटका, एक साल में इतनी घट गई सेल

2022 नहीं रहा अच्छा? 

तेजी से बढ़ रहे भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के लिए साल 2022 बहुत अच्छा नहीं रहा. इस साल ईयर-ऑन-ईयर शिपमेंट 10 परसेंट घटा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कितनी रही सेल्स? 

IDC ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है. साल 2022 में शिपमेंट 14.4 करोड़ यूनिट्स का रहा है, जो पिछले साल से कम है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Q4 में कैसा रहा परफॉर्मेंस

साल की चौथी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले सेल्स बहुत कम रही है. इसमें 27 परसेंट का ड्रॉप आया और शिपमेंट घटकर 3 करोड़ यूनिट्स पर रही है.

Pic Credit: urf7i/instagram

डिस्काउंट के बाद भी सेल कम? 

IDC ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'प्राइस डिस्काउंट और कई तरह की स्कीम के बाद भी भारी इन्वेंटरी की वजह से दिवाली के बाद शिपमेंट रोकना पड़ा.'

Pic Credit: urf7i/instagram

कौन है टॉप पर? 

2022 में Xiaomi, Samsung और Vivo ने सबसे ज्यादा सेल की है. तीनों ब्रांड्स ने क्रमशः 3.01 करोड़, 2.61 करोड़ और 2.29 करोड़ यूनिट्स बेची है.

Pic Credit: urf7i/instagram

 किसके हिस्से में क्या है? 

शाओमी का मार्केट शेयर 21 परसेंट, सैमसंग का 18.1 परसेंट और वीवो का 15.9 परसेंट रहा है. इस साल सभी कंपनियों का मार्केट घटा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मार्केट पर किसका कब्जा? 

IDC के मुताबिक, Xiaomi का मार्केट 25 परसेंट, Realme का 16.5 परसेंट और वीवो का 6.7 परसेंट घटा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्यों नहीं हुई सेल? 

रिसर्च फर्म की मानें तो सेल्स में कमी की वजह महंगाई है. सप्लाई चेन बेहतर होने के बाद भी इसलिए सेल नहीं हो रही है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

5G फोन्स की सेल कितनी हुई? 

साल 2022 में 5 करोड़ 5G स्मार्टफोन बिके हैं, जिनका एवरेज सेलिंग प्राइस 32,594 रुपये है. साल 2021 में ये 35,500 रुपये था. 

Pic Credit: urf7i/instagram