By: Aajtak.in
भारतीय रेल 200 साल बाद कैसी दिखेगी, ये सवाल हमने AI से पूछा. इस आधार पर AI ने ये तस्वीरें बनाई हैं.
इन तस्वीरों कों देख कर आपको क्या लगता है? क्या सच में 200 साल बाद भारतीय रेल ऐसी दिखेगी?
इसे लेकर लोगों की राय अलग अलग है. कुछ मानते हैं कि ये सही बता रहा है, लेकिन ज़्यादातर लोगों को ये नक़ली लगता है.
बात सही भी है, इनमें से कई तस्वीरें असलियत से अलग हैं, लेकिन कुछ फ़ोटोज़ वाक़ई सच्ची लगती हैं.
बात सही भी है, इनमें से कई तस्वीरें असलियत से अलग हैं, लेकिन कुछ फ़ोटोज़ वाक़ई सच्ची लगती हैं.
AI जेनेरेटेड तस्वीरें कई बार ये तो बता ही देती हैं कि फ्यूचर कैसा होगा. ये कुछ हद तक सही भी होता है.
AI कुछ ऐसी भी तस्वीरें बना देता है जिसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं होता है और ये तस्वीर उसका एक उदाहरण है.
AI कुछ ऐसी भी तस्वीरें बना देता है जिसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं होता है और ये तस्वीर उसका एक उदाहरण है.
क्या आपने भी AI बॉट से तस्वीरें बनवाई हैं? अगर नहीं, तो आपको भी ये ट्राई करना चाहिए.