WhatsApp पर एक क्लिक बना रहा लोगों को कंगाल! आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां

WhatsApp पर एक क्लिक बना रहा लोगों को कंगाल! आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां

By: Aajtak.in

WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. यानी स्कैमर्स को यहां पर एक बड़ा यूजर बेस मिल जाता है, जो लगातार एक्टिव रहता है.

स्कैमर्स के लिए आसान शिकार

स्कैमर्स इसका फायदा उठाकर बहुत से लोगों के साथ हर दिन ठगी कर रहे हैं. ऑनलाइन फ्रॉड के कई तरह के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा मनी फॉर लाइक स्कैम की है.

मनी फॉर लाइक स्कैम

इस तरह के स्कैम में फ्रॉडस्टर्स लोगों से वॉट्सऐप पर संपर्क करते हैं. इसके बाद वे किसी कंपनी के एक्जीक्यूटिव की तरह वर्क फ्रॉम होम का जॉब ऑफर करते हैं.

कैसे होता है स्कैम? 

इसमें फ्रॉडस्टर्स YouTube Video या फिर किसी रेस्टोरेंट की रेटिंग के लिए पैसे ऑफर करते हैं. स्कैमर्स यूजर को बताते हैं कि उन्हें सिर्फ किसी वीडियो को लाइक करना होगा और फिर स्क्रीनशॉट शेयर करना होगा.

पैसे ऑफर करके फंसाते हैं

जैसे ही कोई यूजर स्कैमर्स के जाल में फंसता है. वे उसे शुरुआत में कुछ पैसे देते हैं और फिर टेलीग्राम चैनल का लिंक भेजते हैं, जहां जुड़कर ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया जाता है.

टेलीग्राम का लिंक 

चूंकि, शुरुआत में कुछ पैसे मिले होते हैं इसलिए यूजर्स टेलीग्राम चैनल पर बड़े टास्क और ज्यादा कमाई के लिए पहुंच जाते हैं. यहां उन्हें ज्यादा पैसों का लालच दिया जाता है.

भरोसे में लेते हैं यूजर्स को

फ्रॉडस्टर्स यूजर्स को बेहतर रिटर्न के लिए पैसे बल्क में विड्रॉल का झांसा देते हैं और फिर बार-बार पेमेंट फेल होने की बात कहते हैं. हर बार वे यूजर्स को कुछ पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं, जिससे उनकी फुल पेमेंट हो सके.

कैसे फंसाते हैं? 

कई यूजर्स इस फ्रॉड में लाखों रुपये गंवा चुके हैं. इससे बचने का एक मात्र तरीका जागरुकता है. अगर आपको भी वॉट्सऐप पर इस तरह का कोई मैसेज आए, तो उसे इग्नोर कर दें.

कैसे बच सकते हैं आप? 

कोई भी कंपनी वॉट्सऐप पर जॉब ऑफर नहीं देती हैं. वहीं अपनी पर्सनल डिटेल्स भी किसी अनजान व्यक्ति से शेयर नहीं करें. ना ही गलती से किसी अननोल लिंक पर क्लिक करें.

इन बातों का भी रखें ध्यान