13 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

सरकार भी करेगी ChatGPT का इस्तेमाल, WhatsApp के जरिए मिलेगा ये फायदा

AI टूल ChatGPT का इस्तेमाल अब भारत सरकार भी करने जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, ChatGPT पावर्ड WhatsApp चैटबोट को तैयार किया जा रहा है. 

ChatGPT पावर्ड WhatsApp चैटबोट को MeitY तैयार कर रहा है. इससे भारतीय किसानों को काफी मदद मिलेगी.

किसानों को कई सरकारी स्कीम के बारे में इस वॉट्सऐप चैटबोट के जरिए जानकारी दी जाएगी. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, MeitY वॉट्सऐप पर ChatGPT पावर्ड चैटबोट Bhashini को टेस्ट कर रहा है. 

आपको बता दें कि ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या AI टूल है जो आपके सवाल का उत्तर आसान भाषा में देता है. 

हाल ही में Microsoft ने Edge ब्राउजर और Bing सर्च में ChatGPT को इंटीग्रेट किया है. 

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ChatGPT-पावर्ड WhatsApp चैटबोट यूजर्स को वॉयस नोट के जरिए भी सवाल भेजने की परमिशन देगा. 

इससे वैसे किसानों को फायदा मिलेगा जो स्मार्टफोन पर टाइप नहीं कर पाते हैं. 

हालांकि, अभी इसके लॉन्च डेट को लेकर साफ नहीं है लेकिन इसको लॉन्च होने में कुछ वक्त लग सकता है.