भारत सरकार फ्री में दे रही लैपटॉप?

स्कैमर्स की नई चाल, ना करें ये गलती

3 जून 2023

Aajtak.in

इंटरनेट पर इन दिनों एक नया स्कैम चल रहा है. ये स्कैम भारत सरकार की योजना के नाम पर चलाया जा रहा है. यूजर्स को फ्री लैपटॉप के नाम पर फंसाने की चाल स्कैमर्स ने चली है. 

फ्री लैपटॉप का स्कैम

दरअसल, इंटरनेट पर प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप स्कीम 2023 का एक मैसेज सर्कुलेट हो रहा है. इस मैसेज में फ्री लैपटॉप पाने का पूरा प्रॉसेस बताया गया है, जो फेक है. 

सरकार की योजना

इस फर्जी मैसेज में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप स्कीम को सरकार ने लॉन्च किया है, जो सभी भारतीय राज्यों के लिए लागू होती है.'

क्या है इसमें? 

फेक मैसेज में आगे बताया गया है कि 'इस योजना के फायदे के लिए यूजर्स को www.pmflsgovt.in पर अप्लाई करना होगा.' मैसेज के मुताबिक, ये स्कीम स्टूडेंट्स के लिए है.

दी गई हैं डिटेल्स

PIB ने इस मैसेज को फेक बताया है और लोगों को इस झांसे में ना पड़ने की सलाह दी है. साथ ही साफ किया है कि सरकार इस तरह की कोई योजना नहीं चला रही है. 

PIB ने क्या कहा है? 

फर्जी मैसेज में कहा गया है कि ये स्कीम 11वीं, 12वीं, बैचलर्स के स्टूडेंट्स के लिए है. इसका लाभ उठाने के लिए छात्रों को पहले वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा.

बताया गया है पूरा प्रॉसेस

इसके बाद लॉगइन के जरिए उन्हें इस स्कीम के लिए अप्लाई करना होगा. इतना ही नहीं स्कैमर्स ने इस फेक मैसेज में लैपटॉप की डिटेल्स भी एंटर की है.

लैपटॉप की डिटेल्स भी हैं

मैसेज के मुताबिक योजना के तहत Lenovo का Intel Celeron Dual Core प्रोसेसर वाला लैपटॉप दिया जा रहा है. इसमें 8GB RAM और 256GB SSD के साथ विंडोज 11 मिलेगा. इसका वजन 1.7 किलोग्राम है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

बता दें कि ये मैसेज पूरी तरह से फेक और स्कैम का हिस्सा है. अगर आपको भी इस तरह की किसी योजना के बारे में पता चले, तो स्कैमर्स की चाल में ना फंसे.

ना करें ये गलती