नए स्कैम से सावधान! सरकारी एजेंसी की वॉर्निंग, अमीर होने के झांसे में लुट रहे

1 Oct 2024

Credit: AI Image

साइबर क्रिमिनल्स लोगों के बैंक अकाउंट में सेंध लगाने के लिए अलग-अलग तरकीब तैयार करते हैं. अब एक नए तरीके को लेकर सरकारी एजेंसी ने वॉर्निंग जारी की है. 

साइबर ठगों का नया तरीका

Credit: AI Image

गृह मंत्रालय द्वारा साइबर क्रिमिनल्स से बचाने और जागरुकता फैलाने के लिए एक X (पुराना नाम Twitter) अकाउंट चलाता है. इस अकाउंट का नाम Cyber Dost है. इसने न्यू स्कैम से सावधान रहने को कहा है. 

साइबर दोस्त ने किया पोस्ट 

Credit: AI Image

Cyber Dost के मुताबिक, न्यू स्कैम अलर्ट! साइबर क्रिमिनल्स X प्लेटफॉर्म पर एक फेक अकाउंट बनाते हैं. इसके बाद वे फॉलो करने वाले लोगों को शिकार बनाते हैं.

X प्लेटफॉर्म का सहारा

Credit: AI Image

ऐसे अकाउंट ऑनलाइन ट्रेडिंग संबंधित डिटेल्स या लिंक आदि शेयर करते हैं. कई लोग हाई रिटर्न के फर्जी दावे की वजह से कई लोग शिकार हो जाते हैं.

फर्जी दावों के शिकार 

Credit: AI Image

साइबर दोस्त के पोस्ट में सलाह दी है कि अनजान शख्स के साथ किसी भी ट्रांजैक्शन करने से पहले उसको वेरिफाई कर लें. 

ट्रांजैक्शन को वेरिफाई करें 

Credit: AI Image

साइबर ठगी के केस में अक्सर लोगों को एक मैसेजिंग ग्रुप में शामिल किया जाता है. इसके बाद वहां कई लोग फर्जी दावे करते हैं. 

इसका भी लेते हैं सहारा 

Credit: AI Image

यहां कई लोग कहते हैं कि उन्हें कई लाख रुपये का फायदा हुआ है. इसके बाद वह सजेशन देने वाले को धन्यवाद आदि देते हैं.

लोगों को ऐसे देते हैं धोखा

Credit: AI Image

आजकल ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर कई लोगों को शिकार बनाया जा रहा है. यहां लोगों को फर्जी विज्ञापन और मैसेज आदि से शुरुआत होती है.

ऑनलाइन ट्रेडिंग में फंसे 

Credit: AI Image

इसके लिए कई साइबर ठग एक फर्जी ऐप भी इंस्टॉल करने को कहते हैं. इसमें यूजर्स को फेक प्रोफिट भी नजर आता है.   

फर्जी ऐप का लिया सहारा 

Credit: AI Image