1 Oct 2024
Credit: AI Image
साइबर क्रिमिनल्स लोगों के बैंक अकाउंट में सेंध लगाने के लिए अलग-अलग तरकीब तैयार करते हैं. अब एक नए तरीके को लेकर सरकारी एजेंसी ने वॉर्निंग जारी की है.
Credit: AI Image
गृह मंत्रालय द्वारा साइबर क्रिमिनल्स से बचाने और जागरुकता फैलाने के लिए एक X (पुराना नाम Twitter) अकाउंट चलाता है. इस अकाउंट का नाम Cyber Dost है. इसने न्यू स्कैम से सावधान रहने को कहा है.
Credit: AI Image
Cyber Dost के मुताबिक, न्यू स्कैम अलर्ट! साइबर क्रिमिनल्स X प्लेटफॉर्म पर एक फेक अकाउंट बनाते हैं. इसके बाद वे फॉलो करने वाले लोगों को शिकार बनाते हैं.
Credit: AI Image
ऐसे अकाउंट ऑनलाइन ट्रेडिंग संबंधित डिटेल्स या लिंक आदि शेयर करते हैं. कई लोग हाई रिटर्न के फर्जी दावे की वजह से कई लोग शिकार हो जाते हैं.
Credit: AI Image
साइबर दोस्त के पोस्ट में सलाह दी है कि अनजान शख्स के साथ किसी भी ट्रांजैक्शन करने से पहले उसको वेरिफाई कर लें.
Credit: AI Image
साइबर ठगी के केस में अक्सर लोगों को एक मैसेजिंग ग्रुप में शामिल किया जाता है. इसके बाद वहां कई लोग फर्जी दावे करते हैं.
Credit: AI Image
यहां कई लोग कहते हैं कि उन्हें कई लाख रुपये का फायदा हुआ है. इसके बाद वह सजेशन देने वाले को धन्यवाद आदि देते हैं.
Credit: AI Image
आजकल ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर कई लोगों को शिकार बनाया जा रहा है. यहां लोगों को फर्जी विज्ञापन और मैसेज आदि से शुरुआत होती है.
Credit: AI Image
इसके लिए कई साइबर ठग एक फर्जी ऐप भी इंस्टॉल करने को कहते हैं. इसमें यूजर्स को फेक प्रोफिट भी नजर आता है.
Credit: AI Image