भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार यानी 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का मैच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 का ये 12वां मैच है. दोनों टीमों के बीच ये टूर्नामेंट का पहला मैच है.
ये मैच गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के दौरान कुछ स्पेशल परफॉर्मेंस भी होंगी. ये भारतीय टीम का तीसरा मैच है.
इससे पहले भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से भिड़ चुकी है. स्कोर बोर्ड पर भारत तीसरे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान चौथे नंबर पर है.
दोनों ही टीम्स के पास 4-4 पॉइंट्स हैं. इस मैच को टीवी के साथ OTT प्लेटफॉर्म पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. Disney+ Hotstar पर आप इसे लाइव देख सकते हैं.
हालांकि, इसके लिए आपको Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा.
Disney+ Hotstar ICC वर्ल्ड कप 2023 के मैच्स को फ्री में लाइव स्ट्रीम कर रहा है, लेकिन फ्री स्ट्रीमिंग सभी यूजर्स के लिए नहीं है.
OTT प्लेटफॉर्म सिर्फ मोबाइल यूजर्स को ही फ्री लाइव स्ट्रीमिंग एंजॉय करने का मौका दे रहा है. इस पर आप SD क्वालिटी में मैच को लाइव देख सकते हैं.
आप टैबलेट और मोबाइल पर Disney+ Hotstar Mobile ऐप की मदद से इन मैच को फ्री में देख सकते हैं. अगर आप इसे टीवी पर देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.
कंपनी सुपर और प्रीमियम प्लान्स ऑफर करती है. सुपर सब्सक्रिप्शन में यूजर्स दो स्क्रीन पर एक साथ अकाउंट यूज कर सकते हैं. वहीं प्रीमियम में चार स्क्रीन का ऑप्शन मिलता है.