09 June 2024
India vs Pak का आज मुकाबला होगा. T20 World Cup का यह 19वां मैच है. इंडिया और पाकिस्तान के मैच का इंतजार कई लोगों को है.
Credit: File Photo
आज शाम 8 बजे इंडिया बनाम पाकिस्तान का मैच होगा. आज हम आपको इस मैच को मुफ्त में देखने का तरीका बताने जा रहे हैं.
Credit: File Photo
ICC T20 World Cup 2024 के ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और Disney Plus Hotstar के पास हैं.
Credit: File Photo
Disney+ Hotstar पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर मैच को फ्री में देख पाएंगे. हालांकि मोबाइल एक्सेस सिर्फ मोबाइल ऐप पर ही फ्री में मिल पाएगा.
Credit: File Photo
Disney+ Hotstar भारत का पहला स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गया है, जो लाइव स्पोर्ट्स को डॉल्बी विजन सपोर्ट में दिखाएगा.
Credit: File Photo
Dolby Vision की मदद से यूजर्स को बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा.इसमें शार्प कॉन्ट्रास्ट और रिच कलर मिलते हैं, साथ ही ज्यादा डिटेल्स मिलती है.
Credit: File Photo
Dolby Vision सपोर्ट के तहत सुपर 8, सेमी फाइनल और लाइव फाइनल मैच को दिखाया है. यह सर्विस प्रीमियम सब्सक्राइबर को मिलेगी.
Credit: File Photo
Disney+ Hotstar के डॉल्बी विजन का एक्सपीरियंस करने के लिए यूजर्स के पास 4K इनेबल स्मार्ट टीवी होना चाहिए, जो Dolby Vision के सपोर्ट के साथ आता है.
Credit: File Photo
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के अलावा आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर भी लाइव मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.
Credit: File Photo