साइबर फ्रॉड्स और साइबर अटैक के ना जाने कितने ही मामले रोजाना आते हैं. अब इस संबंध में एक रिपोर्ट आई है, जिसमें साल 2023 में हुए साइबर हमलों की जानकारी दी गई है.
साल 2023 में भारत में लगभग 85 लाख डिवाइसेस पर 40 करोड़ से अधिक साइबर अटैक हुए हैं. औसतन हर मिनट देश में 761 साइबर अटैक हुए हैं.
इसमें सबसे ऊपर सूरत और बैंगलुरु का नाम है. दोनों जगहों पर क्रमशः 15 फीसदी और 14 फीसदी साइबर हमले हुए हैं. इस हफ्ते आई एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है.
ये जानकारी डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर Seqrite के साथ मिलकर दी है.
पूरे साल हुए साइबर हमलों में 50 परसेंट से अधिक मामले रिमूवेबल मीडिया और नेटवर्क ड्राइवस से जुड़े हुए हैं. जबकि 25 परसेंट हमले संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने की वजह से हुए हैं.
ये लिंक्स ईमेल और वेबसाइट्स पर मौजूद थे. साल 2023 में औसतन तीन अटैक हर महीने प्रति एंड्रॉयड डिवाइसेस पर देखे गए हैं.
गूगल प्ले स्टोर पर फेक और मिसलेनियस ऐप्लिकेशन मौजूद हैं, जिन्हें लाखों यूजर्स ने डाउनलोड किया है. इस लिस्ट में स्पाई लोन ऐप्स, फेक ऐप्स, हिडेन ऐड्स ऐप और दूसरे शामिल हैं.
क्रिप्टोजैकिंग भी इस साल एक बड़ा खतरा बनकर उभरा है. पूरे साल में 52.8 लाख ऐसे अटैक्स को देखा गया है. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी साइबर हमलों का शिकार हुई है.
इंटरनेट और स्मार्टफोन की इस दौर में साइबर अटैक्स एक बड़ा खतरा बन चुके हैं. इनका इस्तेमाल युद्ध में भी हो रहा है. इजरायल और हमाल की जंग में भी ऐसे अटैक्स देखने को मिले हैं.