Jio घर के टीवी को बना देगा कंप्यूटर, मुकेश अंबानी की कंपनी ने लॉन्च किया JioPC

14 July 2025

Photo: AI Generated

भारत में अधिकतर लोगों के घर में टीवी तो होती है लेकिन PC गिनती के लोगों के पास है. अब भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कंपनी ने बड़ी तैयारी की है. 

रिलायंस Jio की बड़ी तैयारी 

Photo: AI Generated

रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल विंग Jio Platforms ने एक वर्चुअल डेस्कटॉप की सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इसका नाम JioPC है. यह सर्विस Set-Tob Box यूजर्स को मिलेगी. 

Jio ने शुरू की ये सर्विस 

Photo: AI Generated

इसका मतलब है दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देशों में करोड़ों लोग अपने टीवी को कंप्यूटर में बदल सकेंगे. 

पुराने टीवी को PC में बदल सकेंगे

Photo: AI Generated

JioPC, असल में एक ऐसी सर्विस है, जो यूजर्स को Set-top-box के तहत क्लाउड बेस्ड PC एक्सपीरियंस देता है. हालांकि अभी इसकी सर्विस सीमित है. 

क्लाउड बेस्ड PC एक्सपीरियंस 

Photo: AI Generated

JioPC सर्विस को टेलिकॉम कंपनियों के द्वारा बंडल के तहत मुफ्त में दिया जा सकता है या फिर इस सर्विस के लिए अलग से चार्ज किया जा सकता है. अभी यह मुफ्त ट्रायल के रूप में उपलब्ध है.

मुफ्त भी मिल सकती है 

Photo: AI Generated

एक बार यूजर्स को अपने अकाउंट में JioPC का सेटअप करने का इनवाइट मिल जाएगा, उसके बाद कीबोर्ड और माउस लगाकर उसे PC की तरह यूज कर सकेंगे.

इनवाइट के जरिए मिलेगा Jio PC 

Photo: AI Generated

मौजूदा समय में अभी यह सर्विस बहुत ही लिमिटेशन के साथ आती है. इसमें एक्सटर्नल पेरीफेल्स, कैमरा और प्रिंटर्स आदि का सपोर्ट नहीं दिया है. 

लिमिटेशन के साथ सर्विस 

Photo: AI Generated

JioPC के साथ ओपेन सोर्स LibreOffice का सपोर्ट दिया गया है, जो इसमें प्री इंस्टॉल रहता है. Microsoft Office Apps का एक्सेस करने अवेलेबल ब्राउजर का यूज करना होगा.

मिलती हैं ये सर्विस 

Photo: AI Generated

काउंटर प्वाइंट के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक ने बताया कि भारत में करीब 70 प्रतिशत घरों में टीवी है, लेकिन अभी तक 15% के पास ही PC है. JioPC से उस अंतर को भरने में मदद मिलेगी.

सिर्फ 15% के पास PC 

Photo: AI Generated