05 July 2024
स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. एक नया स्कैम इन दिनों India Post के नाम पर हो रहा है.
दरअसल, स्कैमर्स लोगों को India Post के नाम से फर्जी SMS भेज रहे हैं. इस SMS में लिखा होता है कि आपका पार्सल वेयरहाउस पर आया हुआ है.
'आपसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. अधूरी जानकारी होने की वजह से पार्सल आप तक नहीं पहुंच पाया है.'
'अगले 48 घंटों में अपना ऐड्रेस अपडेट करें, वरना आपका पैकेज वापस चला जाएगा.' इसके साथ ही स्कैमर्स एक लिंक भी अटैच करते हैं.
स्कैमर्स ने लिखा है कि ऐड्रेस अपडेट होने के 24 घंटों में आपका पार्सल मिल जाएगा. इस तरह के किसी भी मैसेज पर क्लिक करके आप फंस सकते हैं.
दरअसल, ये लिंक्स आपको एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाएंगे. अगर आपको भी ऐसे SMS आते हैं, तो उन पर दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें.
किसी भी अनजान लिंक पर अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर ना करें. इससे आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है. कभी भी अपनी बैंकिंग डिटेल्स अनजान पर्सन से शेयर ना करें.
डिजिटल वर्ल्ड में सुरक्षित रहने के लिए आपको सावधान रहना होगा. SMS या वॉट्सऐप मैसेज में आने वाले अनजान लिंक्स पर क्लिक ना करें.
किसी भी परिस्थिति में अनजान सोर्स से ऐप्स को डाउनलोड ना करें. ना ही अपना OTP किसी से शेयर करें. वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है.