सरकार ने अब इस चीनी ऐप को किया बैन, प्ले स्टोर से हटाने के ऑर्डर दिए

23 April 2025

Credit: AI Image

भारत सरकार की तरफ से एक और चीनी ऐप पर एक्शन लिया है और उसे Play Store से रिमूव करने का आदेश जारी किया है. इस ऐप का नाम Ablo है. 

चीनी ऐप पर लिया एक्शन 

Credit: AI Image

भारत सरकार सुरक्षा कारणों और दूसरी वजहों से पहले भी कई चीनी ऐप्स पर बैन लगा चुका है. Apple के ऐप स्टोर से Ablo ऐप को पहले ही हटा दिया जा चुका है. 

पहले भी कर चुका है बैन 

Credit: AI Image

चीनी ऐप Ablo में भारत के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को गलत तरीके से दिखाया गया. साथ ही लक्षद्वीप को भारत के मैप से पूरी तरह से गायब कर दिया. 

क्या है पूरा मामला? 

Credit: AI Image

सरकार ने भारत का गलत मैप दिखाने को लेकर यह एक्शन लिया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और भारतीय सर्वेक्षण विभाग (Survey of India) ने इस ऐप के खिलाफ एक्शन लिया है.

गलत मैप दिखाने पर एक्शन 

Credit: AI Image

Ablo को बेल्जिमय बेस्ड कंपनी मैसिवमीडिया ने तैयार किया था और बाद में इसको Match Group ने एक्वायर कर लिया था. 

बेल्जियम कंपनी ने तैयार किया 

Credit: AI Image

Ablo ऐप दुनियाभर के यूजर्स को एक दूसरे से कनेक्ट  करने की सुविधा देता है. यहां आप अजनबी लोगों से भी कनेक्ट हो सकते हैं, उनसे वीडियो कॉल और मैसेज सेंड कर सकते हैं. 

Ablo क्या करता था?

Credit: AI Image

Ablo ऐप को प्ले स्टोर से हटाते समय उस पर 10 हजार डाउनलोड्स थे. यह संख्या कम थी, लेकिन ये एक्टिव यूजरबेस था.

10 हजार का यूजरबेस

Credit: AI Image

पहली बार नहीं है जब सरकार ने भारत का मैप गलत दिखाने पर किसी ऐप्स के खिलाफ एक्शन लिया है. 2023 में भी इस तरह की एक्टिविटी पर एक्शन लिया जा चुका है. 

लग चुका है बैन 

Credit: AI Image

साल 2023 में World Map Quiz और MA 2 - President Simulator के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है. 

इन ऐप्स पर हो चुका है एक्शन 

Credit: AI Image