इंडिया गेट से लाल क़िला तक

दिल्ली बाढ़ की ख़तरनाक तस्वीरें AI ने बनाईं

13 July 2023

Aajtak.in

दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात हैं और कई जगहों पर पानी भरने की दिक्कत भी हो रही है. क्या हो अगर लाल किला से लेकर दिल्ली के तमाम जगहों पर पानी भर जाए. 

दिल्ली में बाढ़

वैसे तो दिल्ली की कई बड़ी जगहों पर पानी भरने जैसे दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे में AI ने ऐसी कुछ तस्वीरें बनाई हैं, जिनमें दिल्ली की पॉपुलर जगहों पर पानी भरा हुआ है. 

AI ने बनाई तस्वीरें 

इंडिया गेट पर पानी भरने की कुछ तस्वीरें AI बॉट ने बनाई है. इसके अलावा सड़कों पर लगे हुए जाम की तस्वीरें यूजर्स ने इन बॉट्स से क्रिएट कराई है.

लगा है ट्रैफिक जाम

लाल किला पर भी पानी भरने की कुछ तस्वीरें क्रिएट हुए हैं. हालांकि, सभी तस्वीरें उतनी एकुरेट नहीं लगती है, जैसी असल जिंदगी में ये जगहें दिखती हैं. 

सच से दूर लगती हैं तस्वीरें 

हमारा मानना है कि इन तस्वीरों को सिर्फ AI की कलाकारी के तौर पर देखना चाहिए. इन तस्वीरों को AI ने यूजर्स के दिए कमांड के आधार पर क्रिएट किया है. 

यूजर्स की डिमांड पर हुआ क्रिएट

तस्वीर क्रिएट करने वाले बॉट्स में Midjourney काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस बॉट्स पर आप तमाम तरह की तस्वीरें सिर्फ कमांड के जरिए क्रिएट करा सकते हैं. 

Midjourney है काफी पॉपुलर

शुरुआत में Midjourney पर आप फ्री में इन तस्वीरों को क्रिएट कर सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब आपको इस प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन लेना होता है. 

फ्री में नहीं बनेंगी फोटोज

मिडजर्नी मंथली और ऐनुअल दोनों तरह के सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है. इसके अलावा आपको तीन तरह के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं, जिसकी शुरुआत 10 डॉलर से होती है. 

कितने का है सब्सक्रिप्शन? 

दूसरा प्लान 20 डॉलर का आता है. दोनों ही प्लान्स में आपको सीमित फोटोज क्रिएट करने का एक्सेस मिलता है. 30 डॉलर का प्लान अनलिमिटेड एक्सेस के साथ आता है.

अनलिमिटेड फोटोज का एक्सेस 

MIdjourney के अलावा आप दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी इन फोटोज को क्रिएट कर सकते हैं, लेकिन इन पर बनी फोटोज की क्वालिटी और एकुरेसी बहुत अच्छी नहीं होती है.

दूसरे ऑप्शन भी हैं 

यमुना में बाढ़ आने की वजह से दिल्ली में हालात गंभीर होते जा रहे हैं. मेट्रो स्टेशन से लेकर यमुना किनारे के दूसरों इलाकों तक में पानी भर चुका है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है. 

दिल्ली में कैसे हैं हालात?